मुल्ला मुजीब की मौत: जुमे की नमाज के दौरान धमाका...तालिबान के सबसे बड़े धर्म गुरु सहित 14 की मौत
ब्लास्ट में आईएसआईएस के खुरासान ग्रुप का हाथ होने का शक। फिलहाल तालिबान की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
NPG ब्यूरो। जुमे की नमाज के दौरान बम धमाके में आज तालिबान के सबसे बड़े धर्म गुरुओं में से एक मुल्ला मुजीब उर रहमान अंसारी की मौत हो गई। इसके अलावा 14 और लोगों के मारे जाने की खबर है। यह घटना अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में गाजाघर मस्जिद में हुई।
जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में दो धमाके हुए। मुल्ला मुजीब इसी मस्जिद के मुख्य इमाम थे। मुल्ला मुजीब को तालिबान के सबसे क्रूर नेताओं में माना जाता था, जो लड़कियों की शिक्षा और उनके घर से निकलने का विरोधी था। दो महीने पहले ही मुल्ला मुजीब ने एक फतवा जारी कर कहा था कि तालिबान सरकार का जो भी विरोध करता है, या हुक्म नहीं मानता तो उसका सिर कलम कर दिया जाए।
इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि आईएसआईएस के खुरासान ग्रुप का इस हमले के पीछे हाथ हो सकता है। हेरात में बुधवार को ही तालिबान और आईएसआईएस के खुरासान ग्रुप जिसे आईएसकेपी के नाम से भी जाना जाता है, के बीच झड़प हुई थी। इसमें आईएसकेपी के तीन आतंकी मारे गए थे। इसके बाद आईएसकेपी ने बदला लेने की बात कही थी। इस कारण ही यह माना जा रहा है कि हमले के पीछे इसका हाथ हो सकता है।