BJP की जीत पर मुलायम की बहू अपर्णा खुश... अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक से की है शादी... जानिए डिंपल यादव की देवरानी अपर्णा के बारे में...

लखनऊ 10 मार्च 2022. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अब तक परिणमों में सीटों पर जीत के अंतर से साफ जाहिर हो चुका है भाजपा प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने जा रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव भी काफी खुश है.
अपर्णा यादव ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की और राम राज्य आने की उम्मीद जताई। अपर्णा यादव ने ट्वीट किया, '' बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज। आएगा राम राज्य जय श्री राम।'' अपर्णा यादव चुनाव के दौरान सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं। अपर्णा सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की तब से मुरीद हैं, जब वह सपा में ही थीं।
अपर्णा यादव को भाजपा ने किसी सीट से टिकट नहीं दिया है। उन्हें प्रचार अभियान की जिम्मेदारी दी गई थी। अपर्णा यादव ने यूपी के कई जिलों में दर्जनों सभाएं कीं और पार्टी के लिए प्रचार में व्यस्त रहीं। अपर्णा यादव सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बताती हैं। अपर्णा का भाजपा में आना अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना गया था।
यादव परिवार में जहां गम का माहौल है वहीं मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के घर जीत का जश्न शुरू हो गया है।यादव परिवार में ही एक तरफ जहां मायूसी छाई है और सन्नाटा पसरा है तो दूसरी तरफ जश्न का शोर है। मुलायम सिंह यादव के घर से उनकी बहू अपर्णा यादव का घर महज चंद कदमों की दूरी पर ही है।
अपर्णा यादव के घर पर बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुट गए हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूम रहे हैं। पटाखे छोड़े जा रहे हैं। ये वही इलाका है जहां सपा का कार्यलय है। शिवपाल यादव और अध्यक्ष अखिलेश यादव का घर भी इसी इलाके में है। बीजेपी के कार्यकर्ता अलग-अलग वेष में नजर आ रहे ।
डिंपल यादव और अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति का लोकप्रिय नाम हैं। दोनों मुलायम सिंह यादव के परिवार की ऐसी महिलाएं हैं जो सक्रिय राजनीति में हैं. यूं तो अपर्णा और डिंपल यादव अब अलग अलग दलों में हैं लेकिन दोनों के बीच कुछ बातें कॉमन भी हैं।
दोनों में जो पहली बात समान है वो ये है कि दोनों ही उत्तराखंड की रहने वाली हैं। दरअसल दोनों का परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का है। डिंपल और अपर्णा दोनों का ही जन्म राजपूत परिवार में हुआ है. राजपूत परिवार में जन्मी दोनों नेत्रियों ने यादव परिवार में लव मैरिज की है।
अपर्णा यादव 2017 में लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव में पराजित हुई थीं. अपर्णा यादव यादव ने 4 दिसंबर 2011 को अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव से शादी की थी। दोनों की शादी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। अपर्णा और प्रतीक यादव ने परिवार की रजामंदी के बाद प्रेम विवाह किया था. दोनों स्कूल टाइम से ही एक दूसरे को जानते थे। दोनों एक ही शहर लखनऊ के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे। इंटर स्कूल कार्यक्रमों में दोनों की मुलाकात हो जाया करती थी. हालांकि कई मुलाकातों के बाद भी अपर्णा को ये पता नहीं था कि प्रतीक मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं।
एक बार किसी की बर्थडे पार्टी में अपर्णा अपने पिता तो प्रतीक अपनी मां साधना के साथ पहुंचे थे। उस दिन अपर्णा को पता चला कि वह मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं. वहीं पर प्रतीक ने अपरणा से उनका ईमेल आईडी मांगा जिसके जरिये प्रतीक ने अपने दिल की बात कही थी।