मुबंई 17 मई 2022 I मध्य प्रदेश से लापरवाही का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बीते शनिवार रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल ने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक महिला की जान बचाई. यह मंजर इतना भयानक था कि देखने वाले की रूह कांप जाए. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला को अपने दो बच्चों को प्लेटफॉर्म पर फेंकते और फिर चलती ट्रेन से कूदते हुए देखा जा सकता है.
दरअसल, ट्रेन में चढ़ने के बाद महिला को पता चला कि वो गलत ट्रेन में है। घबराई हुई महिला ने अपने दोनों बच्चों को एक के बाद एक ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर फेंक दिया। प्लेटफॉर्म पर खड़े कॉन्स्टेबल महेश कुशवाह ने पहले दोनों बच्चों को किनारे किया और फिर महिला को ट्रेन के नीचे जाने से बचाया। महिला और दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। जीआरपी की पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया, 'मैंने कांस्टेबल को तुरंत 500 रुपये का इनाम दिया है. मैंने जीआरपी इंस्पेक्टर राधेश्याम महाजन को मुकेश कुशवाहा को इनाम देने के लिए सिफारिशी पत्र लिखने को कहा है.' इंस्पेक्टर राधेश्याम महाजन ने आगे कहा, 'एक आदमी, उसकी पत्नी और दो बच्चे सीहोर के लिए ट्रेन में चढ़ने के लिए सुबह करीब 6:30 बजे स्टेशन आए थे. महिला गलती से जयपुर-नागपुर ट्रेन में चढ़ गई. उसने अपने चार और छह साल के बेटे को प्लेटफॉर्म पर फेंक दिया और फिर चलती ट्रेन से कूद गई.
चलती ट्रेन से मां ने बच्चों को फेंका, फिर खुद भी लगाई छलांग... जानिए फिर क्या हुआ pic.twitter.com/yfDpUXWwGV
— NPG.News (@newpowergame) May 16, 2022