मां बनी हैवान... अपने नौ माह के बच्चे को बेरहमी से पीटा, आरोप में महिला हुई गिरफ्तार... देखें वीडियो

नईदिल्ली 21 अप्रैल 2022 I कहते हैं कि जब किसी महिला का बच्चा हो जाता है तो उसका लगाव उसके पति से ज्यादा बच्चे से हो जाता है. बच्चे के आगे उसके लिए दुनिया की हर चीज बेकार हो जाती है. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी. वीडियो में एक मां अपने बच्चे को बेहरमी से पीटती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
This woman has been arrested by the #Samba district police in #Jammu region of #JammuAndKashmir after video emerged of her brutally thrashing and torturing a child. pic.twitter.com/CrzjvTNp6n
— Dr.Satwant Singh Rissam, Ph.D (@satwantrissam) April 11, 2022
महिला के पति ने वीडियो देखने के बाद सांबा जिले के ब्री कामिला क्षेत्र के सरपंच मुख्तियार सिंह के साथ तुरंत पुलिस से संपर्क किया और इसके बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन के मुताबिक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक यह घटना एक महीने पुरानी है.
