Begin typing your search above and press return to search.

माडल की मौत: 18 साल की उम्र में मॉडल ने की आत्महत्या, घर में पंखे से लटका मिला शव... 15 दिन में तीन ऐक्ट्रेसेस की हो चुकी है मौत

माडल की मौत: 18 साल की उम्र में मॉडल ने की आत्महत्या, घर में पंखे से लटका मिला शव... 15 दिन में तीन ऐक्ट्रेसेस की हो चुकी है मौत
X
By NPG News

कोलकाता 30 मई 2022। कोलकाता में इन दिनों एक के बाद एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों में ही कोलकाता की 3 मॉडल्स और बडिंग एक्ट्रेसेस ने आत्महत्या कर ली थी और अब एक और मॉडल सरस्वती दास की मौत की खबर सामने आ रही है। सभी अभिनेत्रियों के मरने का पैटर्न एक ही प्रकार है। खबरों के मुताबिक, चारों की मौत फाँसी के फंदे से लटकने के कारण हुई।

जानकारी के मुताबिक 29 मई को मॉडल सरस्वती दास को उनकी नानी ने लगभग 2 बजे फांसी पर लटका देखा था। जिसके बाद नानी ने रिश्तेदार की मदद से सरस्वती की डेडबॉडी को नीचे उतारा और सीएनएमसी अस्पताल लेकर गईं। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सरस्वती की मौत हो चुकी थी।

अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह सुसाइड का मामला नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुसाइड नोट नहीं लगा है। बता दें कि सरस्वती की मामी ने पुलिस को फोन करके अपनी भांजी की डेडबॉडी बेडरूम के पंखे से लटकने की जानकारी दी थी।

मामी ने बताया कि 29 मई को सरस्वती अपनी नानी के साथ अपने बेडरूम में सोने गई थी। रात को करीब 1.30-2 बजे जब सरस्वती की नानी वॉशरूम से वापस आईं, तब उन्हें सरस्वती कमरे में कहीं नजर नहीं आई। जब वह दूसरे कमरे में सरस्वती को ढूंढने गईं, तब उन्हें सरस्वती की बॉडी पंखे से लटकी मिली।

परिवार के लोगों ने जानकारी दी कि पिता द्वारा छोड़े जाने के बाद से सरस्वती अपनी मां के साथ पिछले 17 साल से नानी के यहां रह रही थी। सरस्वती ने 10वीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह परिवार के गुजारे के लिए मॉडलिंग भी करती थीं। बताया जा रहा है कि सरस्वती पिछले कुछ दिनों से अपने रिलेशनशिप को लेकर डिप्रेशन में थीं।



Next Story