Begin typing your search above and press return to search.

विधायक विनोद चंद्राकर विवादों में: ज़िला आबकारी कार्यालय के लिपिक ने लगाया पिटवाने का आरोप, थाने में दिया आवेदन.. महासमुंद पुलिस का फ़ोन नो रिप्लाई, विधायक चंद्राकर बोले - "मैंने झगड़ा छुड़ाया"

विधायक विनोद चंद्राकर विवादों में: ज़िला आबकारी कार्यालय के लिपिक ने लगाया पिटवाने का आरोप, थाने में दिया आवेदन.. महासमुंद पुलिस का फ़ोन नो रिप्लाई, विधायक चंद्राकर बोले - मैंने झगड़ा छुड़ाया
X
By NPG News

महासमुंद,26 अक्टूबर 2021। विधायक विनोद चंद्राकर गंभीर विवाद में जा फंसे हैं। विधायक विनोद चंद्राकर पर स्थानीय ज़िला आबकारी कार्यालय में पदस्थ लिपिक लालाराम साहू ने आरोप लगाया है कि, विधायक विनोद चंद्राकर अपने सहयोगियों के साथ आए और उनके निर्देश पर उनके सहयोगियों ने हमला किया। लिपिक ने घटना का ब्यौरा महासमुंद थाने में दिया है। हालाँकि विधायक विनोद चंद्राकर ने आरोपों को यह कहते हुए ख़ारिज किया है कि दो पक्षों का पुराना झगड़ा है उन्होंने झगड़ा छुड़ाया है। महासमुंद पुलिस से इस मसले पर जानकारी के लिए फ़ोन लगाया गया लेकिन फ़ोन नहीं उठाया गया। लिपिक लालाराम साहू ने थाने में जो आवेदन दिया है उसमें लिखा है


विधायक विनोद चंद्राकर अपने सहयोगियों दीपक ठाकुर बबलू हरपाल और साथियों के साथ पहुँचे और मेरा परिचय पूछने के बाद अपने साथियों को निर्देश दिया कि इसको पीटो। विधायक और उनके साथियों के हमले से विजय सेन शर्मा सहायक आयुक्त आबकारी और रविकान्त जायसवाल सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी ने बचाया।पिटाई के बाद एडिशनल एसपी मेघा ने मेरा मुलाहिज़ा कराया जिसके बाद मुझे रायपुर रेफर किया जा रहा है"

इस मसले पर NPG ने महासमुंद कोतवाली और एडिशनल एसपी महासमुंद से लगातार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फ़ोन रिसिव्ह ही नहीं हुआ।


वहीं विधायक विनोद चंद्राकर ने NPG से कहा "वो दो पक्षों का पुराना झगड़ा है, मुझे कुछ पता ही नहीं था, अचानक लड़ते देखा तो मैंने छुड़ाया दोनों को।मुझे पता नहीं कि आरोप क्या लगाए जा रहे है,मेरी ओर से कोई विवाद का मसला ही नहीं है"

Next Story