Begin typing your search above and press return to search.

मितान बने मेयर: आवेदन के दो घंटे के भीतर घर पहुंचाकर दिया जन्म प्रमाणपत्र, स्कूटी में दो घरों में जाकर किया जन्म प्रमाण पत्र का वितरण

सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत की है, जिसके बाद जबर्दस्त रुझान मिल रहा है

मितान बने मेयर: आवेदन के दो घंटे के भीतर घर पहुंचाकर दिया जन्म प्रमाणपत्र, स्कूटी में दो घरों में जाकर किया जन्म प्रमाण पत्र का वितरण
X
By NPG News

रायपुर, 03 मई 2022। आप टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर जन्म प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे हों, तभी दरवाजे पर दस्तक हो और सामने प्रमाण पत्र लेकर मेयर खड़े मिल जाएं। ऐसा ही कुछ अनुभव राजधानी में शर्मा और सोनी परिवार का रहा। रायपुरा चौक से पहले मैत्री नगर निवासी मयंक शर्मा ने मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत मंगलवार को अपनी बिटिया का जन्म प्रमाणपत्र बनाने का आवेदन किया था। आवेदन के ठीक दो घंटे बाद मेयर एजाज ढेबर ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया और उन्हें बिटिया का जन्म प्रमाणपत्र सौंपा। इसी तरह का एक और जन्म प्रमाणपत्र उन्होंने सोनी परिवार के घर पर भी जाकर दिया।

सीएम भूपेश बघेल की आम नागरिकों को घर पहुंच सेवा देने की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मितान योजना के अनुरूप नागरिकों को सेवा देने आज मेयर एजाज ढेबर आवेदकों की सेवा करने आज मितान बनकर खुद ही सामने आए। स्कूटी में सवार होकर वे खुद आवेदकों के घर पहुंचे। उनके साथ स्कूटी में पीछे अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल सवार थे। सबसे पहले वे मैत्री नगर निवासी मयंक शर्मा के घर पहुंचे और उनकी बिटिया का जन्म प्रमाणपत्र सौंपा। आवेदन करने के मात्र दो घंटे बाद बिटिया का जन्म प्रमाणपत्र पाकर वे खुशी से गदगद हो गए। इसके बाद उन्होंने कुशालपुर निवासी अनिल सोनी के घर जाकर उनके बेटे का जन्म प्रमाणपत्र सौंपा।

Next Story