मंत्री रविंद्र चौबे बोले - "विधानसभा के कार्यदिवस कम नहीं है..विपक्ष 'भाग' कम लेता है.. 'भाग'कर बापूजी को तंग करता है"
रायपुर,18 फ़रवरी 2022। विधानसभा के बजट सत्र के कार्यदिवस को कम रखे जाने के मसले पर संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने "यमक अलंकार" का प्रयोग करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है। संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा "विधानसभा का सत्र कार्यदिवस कम नहीं है.. दरअसल विपक्ष 'भाग' कम लेता है..विपक्ष 'भाग' कर बापूजी को तंग करता है" मंत्री रविंद्र चौबे ने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा "भाजपा सदन के भीतर एक नहीं है.. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी चर्चा कराने की सोचते हैं तो बृजमोहन जी और अजय जी वाकआउट करा देते हैं.. जब अजय चंद्राकर जी कोई भाषण देना चाहते होते हैं तो डॉ रमन सिंह जी और धरमलाल जी वाकआउट करने लगते हैं.. शोरगुल बहिर्गमन और गर्भ गृह में आकर निलंबित होते हैं और फिर गांधी जी की प्रतिमा के पास बैठ जाते हैं.. फिर यह कहना कि सदन के कार्यदिवस कम हैं.. यह सही नहीं है.. चर्चा में भाग लेना चाहिए.. सदन का संपूर्ण लाभ लेना चाहिए"