DRM को मंत्री जयसिंह की चेतावनी: बंद ट्रेनें चालू कराएं वर्ना कोरबा से बिलासपुर तक उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहें
मेयर रामशरण यादव और कलेक्टर सारांश मित्तर की मौजूदगी में डीआरएम से की बात
बिलासपुर, 24 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ की लाइफलाइन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू, गेवरारोड पैसेंजर जैसी लगभग दो दर्जन ट्रेनें बंद करने पर राज्य के राजस्व मंत्री व बिलासपुर प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने डीआरएम को खुली चेतावनी दी है कि रद्द ट्रेनें चालू कराएं वर्ना उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहें। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सबसे तेज व विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट NPG.NEWS ने शनिवार को यह मुद्दा उठाया था। इस मुद्दे पर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी और रेलवे से ट्रेनें बहाल करने का आग्रह किया। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर एसीएस सुब्रत साहू ने भी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखा है।
इधर, बिलासपुर दौरे पर गए मंत्री अग्रवाल ने मेयर रामशरण यादव और कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर की मौजूदगी में डीआरएम से बात की। उन्होंने दो टूक कहा कि कोरबा से बिलासपुर के बीच जो ट्रेनें चलती हैं, उन्हें तत्काल शुरू कराएं, क्योंकि इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने एसईसीआर के जीएम और डीआरएम के साथ सभी जनप्रतिनिधियों, सांसद-विधायकों के साथ बैठक रखने के लिए कहा। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से ट्रेनें शुरू करने के लिए बात रखी जाएगी। इसके बाद भी यदि रेलवे ट्रेनें शुरू करने के लिए राजी नहीं होता है तो मंत्री ने ट्रेनों के परिचालन के साथ-साथ माल ढुलाई भी प्रभावित करने की चेतावनी दी है।