मंत्री व उनकी करीबी अभिनेत्री को ईडी ने किया गिरफ्तार, अभिनेत्री के घर से कल मिले थे 21 करोड़ से अधिक कैश
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक व ममता बैनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने थोड़ी देर पहले गिरफ्तार कर लिया है। कल उनकी करीबी अभिनेत्री के घर छापे में ईडी को 21 करोड़ से अधिक मिले थे। उनकी करीबी अभिनेत्री को भी गिरफ्तार किया गया है।
कोलकाता हाईकोर्ट ने सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों में शिक्षक भर्ती में हुए घोटालो में जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद सीबीआई बंगाल स्कूल सेवा आयोग व प्रायमरी एजुकेशन बोर्ड भर्ती घोटाले में जांच कर रही हैं। इसी मामले में ईडी भी मनी लांड्रिंग की जांच कर रही हैं। कल इसी सिलसिले में राज्य के उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी, शिक्षा मंत्री परेस अधिकारी व व विधायक माणिक भट्टाचार्य के साथ ही उनके करीबियों के एक दर्जन ठिकानों पर छापे मारी की थी।
छापे में तृणमूल कांग्रेस के मंत्री व सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले पार्थ चटर्जी की करीबी अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ 79 लाख की नगद रकम ,ज्वेलरी व 20 से अधिक मोबाइल बरामद हुआ था। जिसके चलते ईडी ने कोलकाता स्थित मंत्री पार्थ चटर्जी के निवास में मंत्री से पिछले 26 घण्टो से पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान उन्होंने तबियत खराब होने की बात कही। जिस पर उनके आवास में दो डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया था। आज ईडी ने 26 घण्टो की पूछताछ के बाद मंत्री को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उन्होंने तबियत खराब होने का हवाला दिया तो उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए पहले अस्पताल ले जाया जा रहा हैं। ज्ञातव्य हैं कि कथित भर्ती घोटाले के समय मंत्री चटर्जी शिक्षा विभाग सम्हाल रहे थे। उनसे सीबीआई ने 25 अप्रैल व 18 मई को पूछताछ की थी। इसके अतिरिक राज्य के वर्तमान शिक्षा मंत्री परेश अधिकारी पर भी अपनी बेटी अंकिता व कई अन्य रिश्तेदारों को नौकरी लगवाने के आरोप लगे थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अंकिता को बर्खास्त कर दिया गया था।
जाने कौन हैं अर्पिता मुखर्जी व मंत्री की कैसे बनी करीबी:- अर्पिता मुखर्जी एक मॉडल व अभिनेत्री हैं। उसने उड़ीसा फ़िल्म इंडस्ट्रीज की कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उसने तमिल फिल्मों में भी काम किया हैं। कल जब उसके घर छापे मारी की गई तो एक कमरे में नोटो का 4 से 5 फिट बड़ा पहाड़ था। सभी पांच सौ व दो हजार के नोट थे। जिसे गिनने के लिए बैंक अधिकारियों को मशीनें लेकर बुलाया गया था।
ईडी ने बताया है कि अर्पिता मुखर्जी मंत्री पार्थ चटर्जी की क्लोज एसोशिएत हैं। अर्पिता को कोलकाता की मशहूर दुर्गा पूजा से खास लगाव हैं। दुर्गा पूजा कमेटी के विज्ञापनों व फ्लैक्स व होर्डिंगों में अर्पिता का चेहरा प्रमुख तौर पर रहता हैं। माना जाता हैं कि दुर्गा पूजा कमेटी के जरिये ही पार्थ की अर्पिता से मुलाकात हुई थी। मंत्री जिस दुर्गा पूजा कमेटी के सर्वेसर्वा हैं, वहां पूजा में अर्पिता भी मदद करती थी। वह मंत्री चटर्जी के साथ कुछ कैपेंन करते हुए भी नजर आयी थी। अर्पिता कलकत्ता के पाश एरिया में आलीशान फ्लैट में रहती हैं और लक्जरी लाइफ जीती हैं। उसके अन्य जगह भी फ्लैट हैं। उसके निवास से 20 से अधिक मोबाइल भी बरामद हुए हैं। जिनकी जांच ईडी कर रही हैं और यह जानने की कोशिश कर रही कि अर्पिता इतने मोबाइलों का करती क्या थी? वही टीएमसी ने साफ इंकार कर दिया हैं कि अर्पिता का उसकी पार्टी से कोई लेना देना है।