Begin typing your search above and press return to search.

एमएड दाखिला: छत्तीसगढ़ में M Ed की प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, सीधी भर्ती के जरिए ज्यादा सीटों पर होंगे प्रवेश

एमएड दाखिला: छत्तीसगढ़ में M Ed की प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, सीधी भर्ती के जरिए ज्यादा सीटों पर होंगे प्रवेश
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। प्रदेश के शासकीय एमएड कालेजों की पढ़ाई में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश नियम में बड़ा बदलाव हुआ है। पहले 90 प्रतिशत सीटों पर विभागीय(सरकारी) शिक्षकों को प्रवेश दिया जाता था। जिसे बदल दिया गया है। अब 80 प्रतिशत सीटों पर सीधी भर्ती यानी फ्रेशर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं 20 प्रतिशत सीटें विभागीय शिक्षकों के निर्धारित की गई है।राज्य में शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर और शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर सिर्फ दो शासकीय कालेज है, जहां पर एमएड की पढ़ाई होती है।दोनों कालेजों में एमएड की 50-50 सीटें है। इन कालेजों में अभी तक 44-44 सीटें विभागीय और छह-छह सीटों पर सीधी भर्ती के जरिए प्रवेश दिया जाता था। विभागीय सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती थी, लेकिन सीधी भर्ती में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता था, लेकिन अब सीधी भर्ती के लिए भी प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। प्रवेश परीक्षा एससीईआरटी लेगा। इसके लिए पाठ्यक्रम भी निर्धारित कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा में मानसिक योग्यता, सामान्य ज्ञान, शिक्षण अभिरूचि, भाषा बोध (हिंदी व अंग्रेजी) और मनोविज्ञान एवं शिक्षण शास्त्र से प्रश्न पूछे जाएंगे। विभाग के लिए 10-10 सीटें आरक्षित राज्य में संचालित दो शासकीय एमएड कालेजों में 10-10 सीटें विभाग के लिए आरक्षित की गई है। दोनों कालेजों में एमएड की 100 सीटें है, जिनमें 40-40 सीटों पर सीधी भर्ती के जरिए प्रवेश दिया जाएगा, वहीं 10-10 सीटों पर विभागीय शिक्षकों को एमएड की पढ़ाई करने का अवसर दिया जाएगा।

एससीईआरटी लेगा प्रवेश परीक्षा

एमएड में प्रवेश लेने के लिए वाले छात्रों को 10 जुलाई तक एससीईआरटी के वेबसाइट में आनलाइन आवेदन करना है। आवेदन करने के बाद हार्डकापी के साथ अभ्यर्थी को संबंधित कालेज में 14 जुलाई तक डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा करना है। विभागीय अभ्यर्थियों को अपने संस्था प्रमुख से आवेदन अग्रेषित कराना है, और आहरण एवं संवितरण अधिकारी से अपने सेवा संबंधित जानकारी का सत्यापन अवश्य करवाएं। प्रवेश परीक्षा की जानकारी एससीईआरटी की वेबसाइट में बाद में अपलोड की जाएगी।

दोनों कालेजों में प्रवेश के लिए जिले निर्धारित

दोनों शासकीय कालेजों में प्रवेश के लिए जिलों का निर्धारण कर दिया गया है। रायपुर कालेज में 19 जिलों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं बिलासपुर कालेज में प्रवेश के लिए 14 जिले निर्धारित किए गए हैं। संबंधित जिले का अभ्यर्थी निर्धारित कालेज में प्रवेश के लिए ही आवेदन कर पाएंगे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story