MC Stan biography in Hindi | कौन हैं एमसी स्टेन, जिन्होंने 'बिग बॉस 16' में आते ही जीत लिया देश और दुनिया का दिल, 23 साल की उम्र हैं करोड़ों के मालिक
MC Stan biography in Hindi | MC Stan Real Name, Age, Height, Girlfriend, Bio, Net Worth: एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है। वह पुणे के रहने वाले हैं। स्टेन ने मात्रा 12 साल की उम्र से कव्वाली गाने से शुरुआत की थी।
MC Stan biography in Hindi | MC Stan Real Name, Age, Height, Girlfriend, Bio, Net Worth: एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है। वह पुणे के रहने वाले हैं। स्टेन ने मात्रा 12 साल की उम्र से कव्वाली गाने से शुरुआत की थी। वह मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं। एमसी स्टेन ने वैसे तो कई गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें 'वाटा' गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी, जिसे यूट्यूब पर करीब 22 मिलियन व्यूज मिले थे। एमसी स्टेन को इंडिया का Tupac कहा जाता है।
गरीब परिवार में जन्मे एमसी स्टेन
MC पुणे में बेहद गरीब मुस्लिम परिवार में जन्मे। शुरुआत में उन्हें परिवार और लोगों के खूब ताने सुनने पड़ते थे क्योंकि स्टेन पढ़ाई के बजाय गानों और रैप पर ज्यादा ध्यान देते थे। एक समय ऐसा भी था जब स्टेन के पास पैसे भी नहीं थे और उन्हें सड़कों पर रातें गुजारनी पड़ी। पर एमसी स्टेन हिम्मत नहीं हारे और 'फर्श से अर्श' पहुंचे। जो लोग पहले एमसी स्टेन को तिरछी नजरों से देखते थे आज वही स्टेन की तारीफ करते नहीं थकते। एमसी स्टेन ने अपने गानों के जरिए अपनी जिंदगी की कहानी बताई और लोगों का नजरिया बदला।
- नाम (Name) एमसी स्टेन (MC Stan)
- असली नाम (real name) अल्ताफ शेख
- अपनाम ( Nikename) टुपक (Tupac)
- जन्म दिन (Birthday) 30 अगस्त 1999
- जन्म स्थान (Birth Place) पुणे, महाराष्ट्र, भारत
- उम्र (Age) 23 साल (2022)
- राशि (Zodiac) कुंभ राशि
- पेशा (profession) रैपर और सिंगर
- प्रसिद्ध (Famous) वाटा (गाना) और बिग बॉस 16
- नागरिकता (citizenship) भारतीय
- धर्म (Religion) इस्लाम
- भाषा (Language) हिंदी और अंग्रेजी
- वर्तमान पता (current address ( मुम्बई
- वैवाहिक स्थिति (marital status) अवैवाहिक
- गर्लफ्रेंड (girlfriend) अनम शेख
- संपति (Net worth) $5 million USD
एमसी स्टेन का जा और परिवार
भारत के मशहूर रेफर एमसी स्टेन का जन्म 30 अगस्त 1999 को महाराष्ट्र के पुणे में एक मुस्लिम गरीब परिवार में हुआ था। एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ सेख है। और लोगों के बीच टूपक (Tupac) के नाम से मशहूर है। वर्तमान में उनका उम्र 26 साल है। उनका पालन पोषण पुणे के ताड़ीवाला रोड के एक मोहल्ले में हुआ था।
एमसी स्टेन का शिक्षा
एमसी स्टैंन के प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने अपने पुणे शहर से हिं पूरा किया। लेकिन उन्हें बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ गाना गाना और रैप करने का बहुत शौक था। इस कारण से आगे चलकर धीरे-धीरे उनका ध्यान पढ़ाई से हटने लगा और गाने और रैप में दिलचस्पी बढ़ने लगा।
एमसी स्टेन का स्ट्रगल लाइफ
एमसी जब 12 साल का था तो वो कव्वाली गाया करता था। पैसे की कमी के कारण, उन्हें कई राते सड़क पर बिताना पड़ता था। इनकी अतरंगी पहनावे और स्टाइल के कारण इनके रिश्तेदार वाले ताना मारते थे। कभी-कभी तो अपनी अतरंगी स्टाइल के चाकर में अपनी मां से भी पीटे है। फिर भी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और आज एक सफल सिंगरबौर रैपर्स बने है। और आज जो लोग इन पर दाना मारते थे, वही लो आज उनकी तारीफ करते हैं।
एमसी स्टेन शुरुआती केरियर
एमसी स्टेन का केरियर एसएससी ने अपने फैंस के बीच एक नाम से भी काफी मशहूर हैं, एमसी नए हिपहॉप में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बी बोइंग ऑर्बिट बॉक्सिंग से बनाया था। एमसी स्टेन मुझे अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कम ऑफिस की है। जब 12 साल के थे तब कव्वाली कहा करते थे। उसके बाद इंडिया के मशहूर रैपर रफ्तार के साथ स्टेज शो में साथ काम किया। एमसी स्टेन का पहला गाना 'बाटा' जब 2018 में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। तो इस वीडियो के बाद इतना प्रॉब्लम हुआ कि रातों-रात सुपरस्टार बन गए। इस वीडियो पर लगभग 21 मिलियन से भी अधिक व्यूज हो चुका है। उसके बाद Emiway Bantai और Divine के साथ झगड़ा हो गया। उनके बाद वे काफी सुर्खियों में आए थे। तब उन्होंने 'खुआज मत' सॉन्ग रिलीज किए जिसे यूट्यूब पर लगभग 35 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है
एमसी ने दिसंबर 2019 में यूट्यूब पर एक गाना रिलीज किया जिसका नाम 'ASTAGHFIRULLAH' था। इस गाने के माध्यम से उन्होंने अपने जीवन का संघर्ष से लेकर आर्थिक तंगी और बीते हुए कल की गलतियों के बारे बताया है। इस गाने को सुनने के बाद एमसी की प्रति सोचने की नजरिया बदल गई है। एमसी स्टेन की 2020 में रिलीज हुए सॉन्ग तड़ीपार से उनकी जिंदगी में बदल गई। ऐसा कहा जा रहा था कि यह गाना उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई।
एमसी स्टेन का गाना (MC Stan song)
- कल है मेरा शो
- Fuck love
- येदे की चादर
- रिग्रेट
- मां बाप
- इंसानियत
- खुआजा मत
- जेंडर
- दिन प्यार का
- लोकी
- खज्वे बिछड़ा
- अमीन
- होस में आ
- बता सॉन्ग
- तड़ीपार
एमसी स्टेन बिग बॉस सीजन 16 में
एमसी स्टेन ने इंडिया के सबसे बड़ा रियलिटी शो bigg Boss 16 में एक कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया। जब बिग बॉस में उनकी एंट्री हुई जो फ्री में उन्होंने अपनी बातों से सलमान खान को इंप्रेस कर दिया और घर में भी अपनी यादों के स्टाइल और और अंदाज के साथ अपने जनता को इंटरटेन कर रहे। और का विश्वास जीता था।
एमसी स्टेन का गर्लफ्रेंड
एमसी स्टेन एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया स्टार और रैपर है। इनका फैन फॉलोइंग भी काफी लंबा तगड़ा है। इनका एक गर्लफ्रेंड भी है जिनका नाम अमन शेख है। और और पिछले कई महीनों से एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं।
एमसी स्टेन का विवाद
कुछ समय पहले एमसी स्टैंड ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आजामा शेख पर आरोप लगाया था कि आजमा शेख हमें पीटने के लिए वह अपनी मैनेजर को भेजा था, जिससे आपको ने चेहरे पर काफी चोट भी आया था।
एमसी स्टेन का कुल संपत्ति
एमसी स्टेन एक सोशल मीडिया स्टार ऑटो है, इसलिए उनका ज्यादातर इनकम सोशल मीडिया से होता है और रैपिंग और सिंगिंग से होता है। इनकी नेटवर्क इनकम के बारे में तो इतना जानकारी नहीं है लकी फिर भी उनके पहनावे से अनुमान लगा सकते हैं। आपको बता दें कि वह सिर्फ गले में ₹60 से ₹70 लाख रुपए का नेकलेस अपने गले में पहनते है। और ₹2 lakh तक के जूते पहनते हैं।
एमसी स्टेन का सोशल मीडिया अकाउंट
एमसी स्टेन सोशल मीडिया अकाउंट की बात करे तो Youtube पर उनको 5 मिलीयन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स है, Facebook पर करीब 62K से भी अधिक फॉलोअर्स है। और Instagram पर 5.7 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स है।