Begin typing your search above and press return to search.

CG News- मंत्री के रिश्तेदार की मौत: ट्रेन से फिसलकर हुए हादसे का शिकार, निकले थे पेशी में जाने के लिए...

CG News- मंत्री के रिश्तेदार की मौत: ट्रेन से फिसलकर हुए हादसे का शिकार, निकले थे पेशी में जाने के लिए...
X
By NPG News

बिलासपुर। जनपद उपाध्यक्ष की ट्रेन से पैर फिसलने से गिर कर मौत हो गई। जनपद उपाध्यक्ष ट्रेन से अंबिकापुर लौट रहे थे, इस दौरान उनकी कोटा थाना क्षेत्र में बेलगहना के पास पैर फिसलने से गिर कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 43 वर्षीय वीरभद्र प्रताप सिंह पिता सोमेश्वर सिंह उर्फ सचिन बाबा लुंड्रा के धौरपुर के रहने वाले थे। वे धौरपुर के राजा थे। वर्तमान में वे जनपद पंचायत लुंड्रा के उपाध्यक्ष थे। वे सचिन बाबा के नाम से क्षेत्र में प्रसिद्ध थे। सचिन बाबा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी रिश्तेदार थे। किसी कार्यवश वो राजधानी रायपुर गए हुए थे। उन्हें आज अंबिकापुर के सत्र न्यायालय में आज पेशी में शामिल होना था। सचिन सिंह व उनके तीन साथियों के खिलाफ विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमले के आरोप में अंबिकापुर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज हुआ था। जिसकी आज अंबिकापुर के सत्र न्यायालय में पेशी थी। इस वजह से वो कल रात को दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन से वापस अंबिकापुर लौट रहे थे।

ट्रेन जब बीती रात 12 बजे के बाद कोटा थाना क्षेत्र में बेलगहना के एरिया मझगांव के आगे गहिला नाला के पास पहुँची थी तब इसी दौरान सचिन बाबा का ट्रेन के दरवाजे के पास पैर फिसल गया। और निचे गिर कर उनकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि वे दरवाजे के पास खड़े होकर बात कर रहे थे इस दौरान उनका पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर कर उनकी मौत हो गई। हालांकि कोटा थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा ने घटनास्थल के आस पास मोबाइल मिलने से इंकार किया है। ट्रेन जब अंबिकापुर पहुँची तो उनके परिजन उन्हें लेने स्टेशन पहुँचे थे। जहां उन्हें ट्रेन में सचिन बाबा का सामान तो मिला पर वो नही मिले जिसके बाद उनके परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया।

दूसरी तरफ बिलासपुर पुलिस ने ट्रेन में टिकट जिस नाम से बुक हुई थी, उसकी डिटेल निकाल कर मृतक की शिनाख्त की। उनकी फ़ोटो फिर अंबिकापुर पुलिस व उनके परिजनों को भेजी गई जिसमें शव के सचिन बाबा के रूप में होने की पुष्टि हुई। प्रथम दृष्टया ट्रेन से पैर फिसल कर गिरने से मौत की आशंका पुलिस जता रही हैं। पुलिस मृतक के शव को कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर पीएम करवा रही हैं। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Next Story