मंत्री ने महिला को जड़ा थप्पड़: बीजेपी के मंत्री ने सरेआम फरियादी महिला को मारा थप्पड़, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल...

NPG डेस्क। एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कर्नाटक के चामराज नगर जिले के हंगला गांव में कार्यक्रम के दौरान हाउसिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मंत्री वी सोमन्ना ने एक महिला को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। वी सोमन्ना बीजेपी के नेता हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को महिला सोमन्ना के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शनिवार (22 अक्टूबर, 2022) को चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट की है। बताया गया कि जमीन के मालिकाना हक के लिए एक महिला मंत्री वी सोमन्ना के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। इस दौरान मंत्रीजी का मूड किसी बात पर बिगड़ गया और उन्होंने महिला को एक थप्पड़ जड़ दिया।
कर्नाटक के चामराज नगर जिले के हंगला गांव में एक कार्यक्रम के दौरान हाउसिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मंत्री वी सोमन्ना ने महिला को थप्पड़ मार दिया। इसके बावजूद महिला ने मंत्री के पैर छुए। बता दें कि वी सोमन्ना बीजेपी के नेता हैं। #ViralVideo #VSomanna pic.twitter.com/PxY1kvKyUU
— Rituraj Tripathi (@riturajfbd) October 23, 2022
वहीँ महिला ने कहा कि मंत्री ने मुझे थप्पड़ नहीं मारा बल्कि जब मैं भावुक हो गई तो उन्होंने मुझे दिलासा दिया। उसने कहा कि तुरंत, मंत्री ने मुझे शांत किया और कहा कि वह मेरे लिए एक आवास योजना की व्यवस्था करेंगे।
मंत्री के महिला के थप्पड़ मारने की घटना से मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। बाद में विपक्ष ने भी बीजेपी नेता पर निशाना साधा और इस घटना की निंदा की।
