Begin typing your search above and press return to search.

मंत्री की बैठक में झपकी पर VRS: बैठक के दौरान झपकी लेते पकड़े गए थे BSNL अधिकारी, मंत्री ने निकाला; वीआरएस भी मंजूर

मंत्री की बैठक में झपकी पर VRS: बैठक के दौरान झपकी लेते पकड़े गए थे BSNL अधिकारी, मंत्री ने निकाला; वीआरएस भी मंजूर
X
By NPG News

NPG ब्यूरो। मंत्री की बैठक में झपकी की सजा क्या हो सकती है? बीएसएनएल के CGM (चीफ जनरल मैनेजर) स्तर के अधिकारी को नौकरी छोड़नी पड़ गई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारी को मीटिंग के दौरान झपकी लेते पकड़ा था। इसके बाद तत्काल कमरे से बाहर किया और वीआरएस लेने के लिए कहा। जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक अधिकारी की वीआरएस मंजूर कर ली गई है। अधिकारी बेंगलुरु में क्वालिटी एश्योरेंस एंड इंस्पेक्शन डिपार्टमेंट में थे।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार 'सरकारी एटीट्यूट' को खत्म करने पर दबाव दे रहे हैं। पिछले दिनों जब वे सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के लिए 1.64 लाख करोड़ के पैकेज को मंजूरी देने के बाद बैठक ले रहे थे, तभी उन्होंने अधिकारी को झपकी लेते पकड़ा था। अगस्त के पहले सप्ताह में अखिल भारतीय चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) स्तर की बैठक में बीएसएनएल कर्मचारियों से बेहतरीन प्रदर्शन करने और दो साल में कंपनी की कायापलट करने या फिर वीआरएस का विकल्प चुनने को कहा था। एक तरफ मंत्री अधिकारियों में जोश भरने की कोशिश कर रहे थे और दूसरी तरफ अधिकारी झपकी ले रहे थे। इस बात पर वैष्णव नाराज हो गए। उन्होंने अधिकारी को तुरंत कमरे से निकालकर वीआरएस लेने के लिए कहा था। अब खबर आ रही है कि अधिकारी की वीआरएस मंजूर कर दी गई है।

Next Story