Begin typing your search above and press return to search.

कट्टे से फायर कर लूट: डिनर के लिए जा रही दो युवतियां लूट का शिकार, गोली चलने से एक युवती घायल...

कट्टे से फायर कर लूट: डिनर के लिए जा रही दो युवतियां लूट का शिकार, गोली चलने से एक युवती घायल...
X
By NPG News

रायपुर 12 मई 2022। गुरुवार की रात बाइक सवार दो युवकों कट्टे से फायर कर युवती के पास रखे मोबाइल को लूटकर फरार हो गए है। लूट की इस घटना में एक युवती के हाथ मे गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, महावीर नगर निवासी रितिका इशरानी व उसकी सहेली डिनर के लिए अपने स्कुटी में जा रहे थे। इसी दौरान रात लगभग 9:30 बजे वी डब्ल्यू कैनियन से फितब जाने वाले रास्ते में सुनसान स्थान पर दो अज्ञात युवकों ने उन्हें जबरन रुकवा दिया। दोनों युवक इनके पास आकर मोबाइल लूटने की कोशिश करने लगे। मोबाइल लूटने की वारदात को देख रितिका की सहेली आगे जा कर छुप गयी।

वहीं रितिका द्वारा मोबाइल न देने पर एक आरोपी अपने पास रखे कट्टा को निकाल कर फायर किया, जिससे रितिका के हाथ में चोट आई। इसके बाद आरोपी दोनों युवक मोबाइल व ईयर फोन लूटकर भाग गए।

इस घटना के बाद रितिका को इलाज के लिए वी केयर हॉस्पिटल भेजा गया है। यहाँ पर उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Next Story