30 सेकंड के अंदर WhatsApp पर मिलेगा लोन... नहीं देना होगा कोई डॉक्यूमेंट, जानें- कैसे करें आवेदन, देखें स्टेप

नईदिल्ली 16 जून 2022। वॉट्सऐप अपने करोड़ोंग्राहकों के लिए अच्छी खबर लाया है। वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाना भारतीय यूज़र्स के फेवरेट फीचर में से एक है और इसी को लेकर वॉट्सऐप ने बड़ा बदलाव किया किया है।
दरअसल वॉट्सऐप ने अपने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में 2.20.166 बीटा वर्जन पेश किया है, जिससे ऐप को नया अपडेट मिला है। वॉट्सऐप के इस अपडेट में यूज़र्स अब फिर से वॉट्सऐप पर 30 सेकेंड का स्टेटस लगा सकेंगे। इस सुविधा को फाइनेंशियल वेलनेस प्लेटफॉर्म CASHe ने वॉट्सऐप पर अपने एआई चैट फीचर का उपयोग करके लॉन्च किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि लोन लेने के लिए यूजर को ना कोई डॉक्यूमेंट देना होगा, ना कोई ऐप डाउनलोड करना होगा और ना ही कोई फॉर्म सबमिट करना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लोन मिलेगा कैसे? चलिए डिटेल में बताते हैं।
देखें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस
स्टेप 1. सबसे पहले अपने फोन में +91 80975 53191 नंबर सेव करें।
स्टेप 2. अब वॉट्सऐप चैट बॉक्स पर जाकर Hi टाइप करें।
स्टेप 3. Hi टाइप करते ही आपको पास दो ऑपशन आएंगे। गेट इंस्टेंट क्रेडिट और ऑप्शन्स।
स्टेप 4. लोन लेने के लिए गेट इंस्टेंट क्रेडिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब पैन कार्ड में जो नाम लिखा है उसे दर्ज करें।
स्टेप 6. अब कैशे की प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स एंड कंडीशन को कन्फर्म करें।
स्टेप 7. अब आपका पैन नंबर आपके सामने आ जाएगा। इसे कन्फर्म करें।
स्टेप 8. पैन नंबर चेक के बाद प्रीसीड टू चेक DOB पर क्लिक करें।
स्टेप 9. अब बॉट आपकी KYC चेक करेगा। इसके लिए प्रोसीड टू चेक पर क्लिक करें।
स्टेप 10. KYC कन्फर्म होने पर आपका एड्रेस सामने आएगा, इसे कन्फर्म करें।
स्टेप 11. सभी जानकारी चेक करने के बाद आपको लोन मिलेगा या नहीं ये बताया जाएगा।