Begin typing your search above and press return to search.

Live Mahakal Lok Corridor: पीएम मोदी ने महाकाल लोक कारिडोर का किया उद्घाटन, गर्भगृह में भक्तिभाव से किया महाकाल की पूजन, देखें फोटो...

Live Mahakal Lok Corridor: पीएम मोदी ने महाकाल लोक कारिडोर का किया उद्घाटन, गर्भगृह में भक्तिभाव से किया महाकाल की पूजन, देखें फोटो...
X
By NPG News

उज्जैन। श्री महाकाल लोक कारिडोर का आज उद्घाटन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना करने के बाद महाकाल लोक का लोकार्पण किया।


बता दें, महाकाल लोक प्रोजेक्ट को दो फेज में 856 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप किया जा रहा है। 2.8 हेक्टेयर में फैला महाकाल परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा। इसमें 946 मीटर लंबा कॉरिडोर है। इसी पर चलकर भक्त गर्भगृह तक पहुंचेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरिडोर पहुंचे तो उनके साथ सीएम शिवराज भी थे। उज्जैन पहुंचने पर यहां उन्होंने पहले नंदी के दर्शन किये और फिर महाकाल के दर्शन किये। पीएम मोदी ने यहां मंदिर में पूजा-अर्चना की है। जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें नजर आया है कि पीएम मोदी ने बाबा महाकाल के दर्शन किये।


उस वक्त वहां मंदिर के पुजारी भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने सात बजकर तीन मिनट पर श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इस दौरान कलावे से बना शिवलिंग कवर से बाहर निकाला गया।


ये महाकाल लोक का प्रतीक स्वरूप माना गया था। रक्षासूत्र से बने 16 फीट ऊंचे शिवलिंग के अनावरण के साथ लोकार्पण हुआ है। इसके बाद पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिक वाहन से महाकाल कॉरिडोर का भ्रमण किया। वे महाकाल लोक की भव्यता का दर्शन कर रहे हैं।


फूलों से सजा महाकाल का दरबार

मंदिर परिसर को सजाने के लिए देशभर से फूल मंगवाए गए हैं। मंदिर से जुड़े अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय व्यापारियों के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से फूल मंगवाए हैं।


सोमवार शाम से सभामंडपम्, नंदी हॉल, कार्तिकेय, गणेश मंडपम् को फूलों से सजाने का काम शुरू कर दिया था। दर्शनार्थी आज कार्तिकेय मंडप से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।


देखें नीचे वीडियो...


Next Story