Begin typing your search above and press return to search.

20 से ज्यादा पर गिरी बिजली: आकाशीय बिजली गिरने से 2 दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे; कई लोगों के बेहोश होने की खबर, एसपी बोले...

जशपुर जिले के सुलेसा से लगे बुर्जुडीह गांव में अचानक बिजली गिरने से लोग झुलस गए।

Chhattisgarh ACB-EOW Raid
X

Chhattisgarh ACB-EOW Raid

By NPG News

जशपुर, 29 मई 2022। आकाशीय बिजली गिरने से रविवार को दोपहर बाद दो दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए। यह घटना बगीचा ब्लॉक के सुलेसा क्षेत्र के बुर्जुडीह गांव के बाजारडांड में घटी। इसमें कई लोगों के अभी भी बेहोश होने की सूचना है। जशपुर एसपी राजेश अग्रवाल ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को इलाज के लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों को नजर रखने कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार को करीब पौने पांच बजे गांव में आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें ग्रामीण झुलस गए। कई लोग बेहोश हो गए थे, लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ लोगों को होश आ गया, जबकि बाकी को एम्बुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है। बता दें कि मौसम विभाग ने अंधड़-बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई थी। दोपहर बाद अचानक आंधी-बारिश के दौरान ही आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें ग्रामीण झुलसे।

Next Story