Begin typing your search above and press return to search.

कोयले के खेल पर दबिश: चार विभागों की 10 टीमों ने एक साथ चार जिलों में ताबड़तोड़ छापे मारे, जांच जारी...

पहली बार खनिज, राजस्व, पर्यावरण और जीएसटी विभाग के 50 ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों की जॉइंट टीम जांच में जुटी हुई है।

कोयले के खेल पर दबिश: चार विभागों की 10 टीमों ने एक साथ चार जिलों में ताबड़तोड़ छापे मारे, जांच जारी...
X
By NPG News

रायपुर। राज्य सरकार के चार विभागों की 10 टीमों ने बुधवार को एक साथ चार जिलों में ताबड़तोड़ छापे मारे। राज्य में पहली बार खनिज, राजस्व, पर्यावरण और जीएसटी विभाग के 50 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारियों की जॉइंट टीम इस ऑपरेशन में जुटी हुई है। कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ स्थित कोल वॉशरी व डिपो की जांच की जा रही है। एक बड़ी जानकारी यह भी सामने आ रही है कि चर्चित कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के कोल ठिकानों पर भी राज्य सरकार की टीम ने दबिश दी है।

राज्य में कोल माफिया के खिलाफ मिल रही शिकायतों के आधार पर खनिज विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय टीम के साथ-साथ पर्यावरण विभाग, जीएसटी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जांच चल रही है। खनिज विभाग ने कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ जिलों में स्थित सभी कोल वॉशरी और कोल डिपो की जांच के लिए 10 टीमें गठित की हैं। जॉइंट टीम के अधिकारी जांजगीर-चांपा व रायगढ़ जिले की कोल वॉशरियों व कोल डिपो में दबिश देकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं। अधिक मात्रा में कोल स्टॉक, पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन, भूमि संबंधी दस्तावेजों में कमियां, वेवब्रिज के कैलीब्रेशन में अंतर और अन्य कमियों की सघन जांच पड़ताल की कार्रवाई की गई।

Next Story