Begin typing your search above and press return to search.

खैरागढ़ अपडेट... एक बजे तक 52% मतदान, तेज धूप में भी लोग पहुंच रहे वोट डालने के लिए

दोपहर में जब गर्मी बढ़ेगी, तब मतदान की रफ्तार में कमी आने की संभावना

खैरागढ़ अपडेट... एक बजे तक 52% मतदान, तेज धूप में भी लोग पहुंच रहे वोट डालने के लिए
X
By NPG News

खैरागढ़, 12 अप्रैल 2022। खैरागढ़ उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 52.34 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसमें महिला मतदाताओं ने 52.59 और पुरुष मतदाताओं न 52.88 प्रतिशत मतदान किया है। मतदान के लिए अभी चार घंटे का समय और है। हालांकि अब धूप तेज होगी, इसलिए मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या घट सकती है। हालांकि अधिकारियों को अनुमान है कि पहले की भांति खैरागढ़ में अच्छा मतदान देखने को मिलेगा।

छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद यह चौथी बार है, जब उपचुनाव हो रहा है। खैरागढ़ उपचुनाव में राजनीतिक दलों की सक्रियता ने हाई प्रोफाइल बना दिया है। खासकर खैरागढ़ छुईखदान और गंडई को जिला बनाने के ऐलान ने पूरे संघर्ष का रुख बदल दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोग नए जिले की सौगात के लिए वोटिंग कर रहे हैं, जबकि भाजपा के नेता अभी भी आश्वस्त हैं कि जीत उनकी होगी।

Next Story