Begin typing your search above and press return to search.

महंगाई भत्ते के लिए पोस्टर वॉर: 10 जुलाई से पोस्टर वॉर शुरू करेंगे कर्मचारी-अधिकारी, 25 से ठप करेंगे काम

केंद्र के समान महंगाई भत्ते व गृह भाड़ा भत्ते के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले सभी संगठन आंदोलित।

महंगाई भत्ते के लिए पोस्टर वॉर: 10 जुलाई से पोस्टर वॉर शुरू करेंगे कर्मचारी-अधिकारी, 25 से ठप करेंगे काम
X
By NPG News

रायपुर। केंद्र के समान महंगाई भत्ते और गृह भाड़ा भत्ते की मांग को लेकर अब कर्मचारी संगठन राज्य सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्टर वॉर छेड़ेंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का आईटी सेल सक्रिय हो गया है। सोशल मीडिया के जरिए राज्य सरकार के साथ साथ लोगों के ध्यान में भी लाया जाएगा कि किन मुद्दों को लेकर कर्मचारी आंदोलित हैं। इसके बाद एक हफ्ते के लिए सारे सरकारी दफ्तरों में काम ठप कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले सभी कर्मचारी संगठनों ने दो सूत्रीय मांगों के लिए चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतन के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ते के लिए दो चरणों का आंदोलन हो चुका है। तीसरे चरण के लिए सभी कर्मचारी संगठनों ने बैठकें शुरू कर दी हैं। तीसरे चरण के तहत 25 से 29 जुलाई तक सरकारी दफ्तरों में काम ठप रहेगा। यानी एक हफ्ते सारे सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

इधर, फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों को इस आंदोलन में शामिल होने के लिए जनजागरण अभियान के तहत 10 से 20 जुलाई तक "पोस्टर वॉर' का ऐलान कर दिया है। इसके तहत सोशल मीडिया में मांगों को लेकर पोस्टर और वीडियो बनाकर इस अवधि में अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुपों में पोस्ट कर सकेंगे। साथ ही, सोशी मीडिया पर भी जारी करेंगे। इस संबंध में फेडरेशन का आईटी सेल और मनीष मिश्रा की टीम काम कर रही है।

एक दिन पूरा सिस्टम ठप पर मांगें अनसुनी

फेडरेशन के बैनर तले सभी कर्मचारियों ने 29 जून को सभी सरकारी दफ्तरों में काम नहीं किया। स्कूलों से शिक्षकों ने भी अवकाश ले लिया। सारा सिस्टम ठप रहा। अपने काम के लिए जो लोग दफ्तरों में पहुंचे, उन्हें लौटना पड़ा। इसके बाद भी कर्मचारियों की मांगें अनसुनी कर दी गईं। शासन की ओर से उनसे कोई भी सकारात्मक बातचीत नहीं हुई, इसलिए अब एक हफ्ते कलम बंद हड़ताल का निर्णय लिया है। इसके बाद भी यदि सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जाएगी तो कर्मचारी अधिकारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है।

Next Story