Begin typing your search above and press return to search.

कल जायेंगे PM मोदी मोरबी: रद्द किया आज होने वाला रोड शो और अहम बैठक... ब्रिज हादसे में अब तक 134 की मौत...

पीएम हुए भावुक, बोले- मैंने अपने जीवन में शायद ही कभी इस तरह के दर्द का अनुभव किया

कल जायेंगे PM मोदी मोरबी: रद्द किया आज होने वाला रोड शो और अहम बैठक... ब्रिज हादसे में अब तक 134 की मौत...
X
By NPG News

डेस्क NPG। रविवार की शाम गुजरात के मोरबी शहर में हुए दर्दनाक हादसे में 134 लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों लोग घायल है। इस बीच पीएम मोदी कल (1 नवंबर) को मोरबी जाएंगे। वह दोपहर बाद यहां पहुंचेंगे।

इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज होने वाला रोड शो रद्द कर दिया है। इस हादसे से पहले से पीएम मोदी गुजरात दौरे पर थे। कल उन्होंने वडोदरा में कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। वहीं आज पीएम मोदी को अहमदाबाद में एक रोड शो में हिस्सा लेना था। इसके साथ ही उन्हें कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना था, जिन्हें रद्द कर दिया गया। इसके अलावा पीएम मोदी का गांधीनगर में एक नवंबर को होने वाला पेज समिति कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया है।

पीएम ने ट्विट कर कहा, 'मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है। जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।'

बता दें, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। आर्मी के 8 कॉलम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। NDRF की 2 टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। आर्मी, एयरफोर्स और नेवी लगातार राहत कार्य कर रही है।

Next Story