Begin typing your search above and press return to search.

JP Nadda's visit in Chhattisgarh: नड्डा ने बिलासपुर से जोड़ा भावनात्‍मक रिश्‍ता, केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राज्‍य सरकार पर बोला हमला

JP Nadda's visit in Chhattisgarh:

JP Naddas visit in Chhattisgarh: नड्डा ने बिलासपुर से जोड़ा भावनात्‍मक रिश्‍ता, केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राज्‍य सरकार पर बोला हमला
X
By Sanjeet Kumar

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज यहां फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्‍य सरकार पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल में भारत के विकास की तस्वीर के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार के साढ़े 4 साल की तस्वीर भी पेश की। उन्होंने कहा कि आज जब मैं बिलासपुर आया तो यहां की यादें ताजा हो गई।



राज्‍य सरकार पर विकास में बाधा उत्‍पन्‍न करने का आरोप

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब छत्तीसगढ़ की हालत बहुत खराब थी। छत्तीसगढ़ के पहले ही चुनाव में भाजपा की सरकार बनी और 15 साल में भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ का विकास किया। पिछले साढे 4 साल से कांग्रेस की सरकार है और छत्तीसगढ़ फिर से दुर्दशा का शिकार हो गया है। भ्रष्टाचार की जकड़ में है। केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ का विकास कर रही है और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के विकास में बाधा उत्पन्न कर रही है




नौ वर्ष में देश का कायाकल्‍प करने का किया दावा

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने देश के लोगों को कोरोना के 220 लाख डोज मुफ्त लगाएं। पिछले 5 साल में 18 लाख करोड़ रुपए विकास पर खर्च किए गए। पूरे देश में 54 हजार किलोमीटर की सड़कें बनाई। छत्तीसगढ़ में भी नेशनल हाईवे बनकर तैयार हुआ है। देश में 23 वंदे भारत ट्रेन चलाई। बिलासपुर से नागपुर वंदे भारत ट्रेन दी। 9 साल पहले 1 दिन में केवल 5 किलोमीटर नेशनल हाईवे सड़क बनती थी। रेल पटरियां 9 साल पहले 12 किलोमीटर बिछाई जाती थी। आज 29 किलोमीटर बिछाई जा रही है। मोदी जी ने 9 साल में देश का कायाकल्प कर दिया है।




नड्डा ने बताया- कैसे मोदी सरकार समाज के हर वर्ग का कर रही है सम्‍मान

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जनता को मुफ्त चावल दिया। भारत की गरीबी 22 फीसदी से घटकर 10 फीसदी से भी कम रह गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 12 करोड मकान बनाए। 1993 में 1 पंचायत में साल में इंदिरा आवास योजना में एक मकान बनता था। हमारी माताएं बहनें नित्यकर्म के लिए बाहर जाया करती थी। 12 करोड़ बहनों को सम्मान दिया। छत्तीसगढ़ में भी यही स्थिति थी। छत्तीसगढ़ में 35 लाख महिलाओं को सम्मान दिया।

गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को 5 लाख तक के इलाज की आयुष्मान योजना देश को दी। साढ़े 36 लाख परिवार छत्तीसगढ़ के हैं जिन्हें आयुष्मान योजना का लाभ मिलता है। यह सब कम आय वर्ग वाले, रोज कमाने खाने वाले गरीब लोग हैं जिन्हें मोदी जी ने बेहतर उपचार उपलब्ध कराया है। महिलाएं तीन किलोमीटर पानी लेने के लिए जाया करती थीं। मोदी जी ने घर घर में पानी पहुंचा दिया है। किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है। 11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुंच जाती है। कोई भी बिचोलिया नहीं। सीधे किसान के खाते में पैसा जाता है। उन्होंने कहा कि जब दुनिया में मंदी आई तो आर्थिक समस्या खड़ी हुई उसके बावजूद भी सिर्फ भारत है जिसकी जीडीपी बढ़ी। सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था भारत की है। दुनिया के संपन्न और बड़े देशों के मुकाबले भारत में महंगाई की दर काफी कम है।



छत्‍तीसगढ़ में किए गए कामों को गिनाया

भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को मेडिकल कॉलेज, तकनीकी संस्थान दिए। गांव गांव को सड़क दी है। रायपुर विशाखापट्टनम इकोनामिक कॉरिडोर दिया। इससे छत्तीसगढ़ में विकास होगा। छत्तीसगढ़ में एयरपोर्ट का विकास किया। छत्तीसगढ़ पर मोदी जी का कितना ध्यान है यह किसी को भूलना नहीं है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story