जॉब: सिक्योरिटी गार्ड, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, ड्राईवर, वेटर, हाउस कीपिंग, हेल्पर सहित कई पदों पर होगी भर्ती... 10 जून को प्लेसमेंट कैम्प
जगदलपुर 07 जून 2022। संकल्प योजनांतर्गत जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला बस्तर लाईवलीहुड काॅलेज आड़ावल एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जगदलपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन लाईवलीहुड काॅलेज में 10 जून सुबह 11 बजे से रखा गया है।
प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार के आधार पर कस्टमर सेल्स आफिसर, फिल्ड एक्सीक्यूटिव, एसेम्बली आपरेटर मोबाईल, होम नर्सिंग केयर, आॅटोमोटिव मेनुफैक्चरिंग टेक्निशियन, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, सिक्योरिटी गार्ड एवं रिसेप्सनिस्ट के पदों पर नियोक्ताओं के द्वारा चयन किया जाएगा। साथ ही साथ आगामी प्रशिक्षण हेतु सिक्योरिटी गार्ड, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, जेसीबी आॅपरेटर टेक्सी ड्राईवर, बम्बू हेण्डिक्राप्ट, सेरीकल्चरीस्ट-टसर सिल्क रिलर तथा वेल्डिंग कोर्स के लिए काउंसलिंग भी की जाएगी। इच्छुक अम्मीदवार अपना आधार कार्ड, जाति-निवास एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ 10 जून सुबह 11 बजे लाईवलीहुड काॅलेज आड़ावाल जगदलपुर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
वहीँ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा एवं सहायक संचालक, कौशल विकास प्राधिकरण के सामूहिक तत्वाधान से 10 जून 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में किया जा रहा है। अनविका कैफे एण्ड रेस्टोरेंट में वेटर, हाउस कीपिंग, हेल्पर किचन, कैप्टन एवं सीताराम क्लॉथ स्टोर्स में सपोर्ट स्टॉफ की रिक्तियां प्राप्त हुई है. इच्छुक आवेदक/आवेदिका प्रातः 11 से 3 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित, उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र अनविका कैफे एंड रेस्टोरेंट बाईपास रोड चितालंका दंतेवाड़ा एवं सीताराम क्लॉथ स्टोर्स मेन रोड फरसपाल चौक दंतेवाड़ा होगा। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।