जवाबी पोस्ट: MLA अंबिका सिंहदेव के पति का जवाबी पोस्ट, बोले पत्नी के हाथों तीन बार पिट चुका हूं, पढ़िए और क्या लिखा...
रायपुर। संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने आज सियासत से इस्तीफा देने का पति का आग्रह ठुकराते हुए कहा था कि पूर्व मंत्री के आरोप से मेरे पति दुखी हो गए थे। इसके कुछ घंटे बाद अंबिका के पति अमिताभ घोष ने इसे सिरे से खारिज करते हुए फेसबुक पोस्ट में गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़िए उनका पोस्ट...
#मुझेभीकुछकहनाहै - 3
मैं चुप रहा तो और गलतफहमी बढ़ेगी
वो वो भी सुना
जो हमने कहा ही नहिं
बशीर Badr Saab के यह दो लाइन का जिक्र मैं काल किया था
कुछ घंटों में वो सच निकला
मीडिया में सुना Ambica ji ने कही के मेरा यह facebook पोस्ट कुछ " राजनैतिक टिप्पणी से नाराज होकर किया गया है "
यह थोड़ा नहिं पूरा 100 % असत्य है |
हमारे शादी हुए 1996 में
2016 तक- 20 साल Kaka Saab ( Dr Ramchandra Singh Deo ji ) कभी नहिं चाहा के उनके परिवार से कोई भी राजनीति में आए
वो खुद सक्रिय राजनीति से आपने आप को अलग कर लिए थे
जो उन्हें जानते थे वो यह भी जानते है किस कारण से ( अभी मैं लिख नहिं रहा हूं )
तो वो कौनसा मजबूरी उन्हे आ गया जिंदगी के आखिरी दो साल में जो वो आपनी भतीजी को आपना उत्तराधिकारी बना के गए ❓️
2016 से पहले कितने बार Ambica ji Baikunthpur में आए ❓️
आज उनके साथ जो लोग खारे है उनमें से कितने जन उन्हें 2016 के पहले मिले भी थे ❓️
ना राजनीति ना समाज सेवा के कोई भी कार्य से जुड़े नहीं थे Ambica ji 2016 से पहले
भाई, हम आपही के तरह परिवार वाले थे
हम दोनों और हमारे दो बच्चें
यही था आपना जहां
यह इतने सारे नयी चेहरे 5 साल से पहले तो कभी नहिं दिखे ❗️
आज अभी थोड़ी देर पहले ( यहां के समय में सुबह 6 बाज रहा था ) मेरा दोनों बेटा नाइट शिफ्ट करके घर लौटा
यहां सब काम करते है
बात वो नहिं है
बात यह है
घर में एक माँ होती है
जो बच्चों को गरम रोटी बनाकर खिलती है
हमारे घर में वो माँ नहिं है साब
हमारे माँ राजनीति का गरम रोटियां में busy है हजारों मिले दूर.........
एक और बात -
Already महिला का अवमानना का जिक्र छेड़ चुका है
यह bibhed क्यूँ उठाया जाता है जब जब भी कोई मुद्दा का जवाब आपके पास होता नहिं ❓️
सवाल मुद्दा का है
लिंग का नहिं
इसी के चलते तो मैं पीछे 2 साल में तीन बार पीट गया हूं आपके विधायक ji से ( मेरे पास evidence है, अखरी बार Jan 4th 2023 को रायपुर में - जब मैं आपने ज़ख़्म का फोटो भेजा उन्हें wats app में उन्होंने ' sorry ' भी लिखी ),
मेरा कसूर बस इतना है के मैं एक ही सवाल 4 साल से करते आ रहा हूं -
" आप यह सब क्यूँ कर रहें हो ? "
सुना है Sahab माँ बाप के कर्मों का फल बच्चों को मिलता है ,
मानता भी हूं
बहुत मुश्किलों का सामना करते हुए मैं और आपके विधायक ji हमारे दोनों बच्चों का परवरिश कर रहे थे
अचानक एक हवा का झोंका आया और हमारा घोंसला ही चकनाचूर कर दिया ❗️
बात परिवार का है - इज्जत का है
मेरे जगह आप होते तो क्या करतें ❓️
आज बस इतना ही
एक आखिरी बात
मैं यह fb पोस्ट maximum अगले Friday 10th Feb तक ही करूंगा
उसके बाद या तो Live में आके और अच्छा होगा Baikunthpur में आके आप के सवालों का जवाब दूँगा
जो मुझे पत्थर मारने आएगा कृपा करके साथ में दो बिस्किट लाना
और जो मेरा पुतला में आग लगाएगा वो दो कप गरम चाय लाना
चाय pe चर्चा हम भी कर सकते है
मैं जिंदगी में कभी किसीसे डरा नहीं
और आज मेरे साथ मेरा वो जिंदगी ही नहिं तो डर किस बात से
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा...
नीचे देखें विधायक का बयान