Begin typing your search above and press return to search.

IPS योग गुरु: आईपीएस अफसर के Yoga स्टेप्स को देखकर आप दबा लेंगे दांतों तले ऊंगलियां, रोज सुबह 2 घंटे करते हैं योगा; UPSC के लिए भी गाइड करते हैं

अभावों में रहकर पले-बढ़े, कई नौकरियां करने के बाद तय किया आईपीएस अफसर बनने का सफर

IPS योग गुरु: आईपीएस अफसर के Yoga स्टेप्स को देखकर आप दबा लेंगे दांतों तले ऊंगलियां, रोज सुबह 2 घंटे करते हैं योगा; UPSC के लिए भी गाइड करते हैं
X
By NPG News

रायपुर, 02 मई 2022। खाकी वर्दी में रौब झाड़ने वाले पुलिस अफसरों को आपने देखा होगा पर आज आपको मिलवाने जा रहे हैं, ऐसे अफसर से, जो काम के मामले में कड़कमिजाज हैं, लेकिन युवाओं के लिए मोटिवेशनल स्पीकर, योग गुरु और कॅरियर गाइड भी हैं। तस्वीर से आपने पहचान लिया होगा, जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि ये रतनलाल डांगी हैं। 2003 बैच के छत्तीसगढ़ के आईपीएस हैं। फिलहाल बिलासपुर रेंज के आईजी हैं। अब आगे तस्वीरों के साथ पढ़ें उनके संघर्ष और सफलता की कहानी।


सबसे पहले बता दें कि आईपीएस डांगी तीन बार राष्ट्रपति पदक पाने वाले आईपीएस अफसर हैं। 2008 और 2009 में उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक मिला। तीसरी बार सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक मिला है।


डांगी मूलत: राजस्थान के नागौर के रहने वाले हैं। आईपीएस बनने से पहले उनका जीवन संघर्षपूर्ण रहा। माता-पिता मजदूरी करते थे। डांगी पढ़े-लिखे। जी-तोड़ मेहनत की।


मन में यूपीएससी सलेक्ट होने का सपना था, लेकिन आर्थिक जरूरतों के लिए नौकरी की जरूरत थी। इसलिए पहले टीचरशिप की नौकरी की। इसके बाद सेल्स टैक्स इंस्पेक्टर बने। फिर तहसीलदार चुने गए। आखिरकार 2003 में यूपीएससी पास करने का सपना पूरा किया।


डांगी गाइड द यूथ ग्रो द नेशन अभियान चला रहे हैं। इसके अंतर्गत युवाओं को कॅरियर के लिए गाइड करते हैं। यूपीएससी परीक्षाओं के लिए गाइड करते हैं।


अफसर अपने फिटनेस को लेकर कितने संजीदा हैं, यह तो आप देख रहे हैं। आपको बता दें कि वे फिजिकल फिटनेस ही नहीं, बल्कि सात्विक भोजन को भी प्रमोट करते हैं।


डांगी #Guide_the_Youth_Grow_the_Nation हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं।


सोशल मीडिया पर आईपीएस डांगी के हजारों की संख्या में फॉलोअर हैं।



कोरोना काल में उनके वीडियो पोस्ट को हजारों की संख्या में लोगों ने देखा था।


(तस्वीरें आईपीएस डांगी के सोशल मीडिया पोस्ट से)


Next Story