
लखनऊ 4 फरवरी 2022। कानपुर वाराणसी रेंज के अपर पुलिस महानिदेशक बीआर मीणा इन दिनों सुर्खियों में है। उनके तरफ से एक नया आदेश पत्र अपने मातहतों को जारी किया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से सार्वजनिक हुआ हैं।
दरअसल, एडीजी मीणा ने अपने मातहतों को एक आदेश दिया है कि अपने-अपने ऑफिस में मेरी फोटो लगाओ। इतना ही नहीं, उन्होंने बाकायदा फोटो का साइज भी बताया है। फोटो कहां से मिलेगी, उस स्थान का पता भी आदेश में दे रखा है।
एडीजी भजनीराम मीणा का यह पत्र उनके ही किसी मातहत ने वायरल कर दिया। भजनीराम मीणा 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी है और वर्तमान में पीएसी के पूर्वी जोन में एडीजी हैं। मीणा ने बीती 01 फरवरी को अपने जोन के सभी सेनानायक और कानपुर वाराणसी रेंज के डीआईजी पीएसी को एक पत्र लिखा। इस पत्र में एडीजी ने कहा कि प्रिय महोदय, कृपया मेरा अपर पुलिस महानिदेशक पद पर हुई पदोन्नत की निर्धारित वर्दी का रंगीन फोटोग्राफ नैनी फोटो सर्विस में उपलब्ध है। जिसे आप के कार्यालय में लगाया जाना आवश्यक है।
यह फोटो 8 इंच गुणे 10 इंच साइज का है और 14 इंच गुणे 18 इंच के माउंट पर चस्पा है। किसी को अगर मेरी फोटो खरीदनी हो तो नैनी फोटो सर्विस, हजरतगंज लखनऊ में मिल जायेगी। अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो वहीं, लोग इस पर अपनी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि भजनीराम मीणा कुछ अलग करना चाह रहे हैं। तो वहीं कई लोग उनके इस आदेश की आलोचना भी कर रहे हैं।
मीडियाकर्मियों ने भजनीराम मीणा से इस बारे में बात की तो उन्होंने साफ कहा कि यह आदेश कहीं से भी गलत नहीं है। यह पुरानी परंपरा रही है कि ऑफिस में सीनियर अफसरों की तस्वीर लगाई जाए। ताकि मातहतों को अपने अफसर के बारे में पता रहे कि कौन किस रैंक का अधिकारी है।