IPL सट्टा-13 आरोपी गिरफ्तार... चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंट में चल रहा था करोड़ों का सट्टा... पुलिस मौके पहुंची तो नजारा देख रह गई दंग...

रायपुर 1 अप्रैल 2022। राजधानी में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाते 13 आरोपियों को पकड़ा गया है। साथ ही करोड़ो की सट्टा पट्टी, नगदी सहित कई समान भी जब्त किया गया है।
दरसअल, रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि, तेलीबांधा और आजाद नगर थाना क्षेत्र में चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंट मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा है। इस सूचना पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल और सायबर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाशराव गिरिपुंजे को जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए, जिसके बाद तेलीबांधा टीआई सोनल ग्वाला और आजाद चौक टीआई के नेतृत्व में संयुक्त टीम बना कर रेड कार्रवाई की गई। पुलिस की टीम ने तेलीबांधा के स्काई गार्डन स्थित एक घर और आजाद नगर स्थित रामसागर पारा के एक घर में कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को पकड़ा गया। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पकड़े गए आरोपी में गिरधर खटवानी देवेंद्र नगर, हीरा आडवाणी बलौदाबाजार, पारस मानिकपुरी गुढ़ियारी, मोहित शिवहरे तेलीबांधा, ताराचंद नागदेव राजेन्द्र नगर, आशीष शिवहरे तेलीबांधा, भारत तोलवानी राजेंद्र नगर, आजाद नगर में गिरफ्तार हुए आरोपियों में आमिर अहमद मौदहापारा, सुधांशु जुमड़े डीडी नगर, मोहसिन बकाली खम्हारडीह, संजय भट्ट खरोरा, अच्युतम तिवारी डीडी नगर शामिल है।
आरोपियों के कब्जे से 30 नाग मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी, लाइन लेने वाली मशीन, 37 हजार नगदी सहित कई सामान जब्त किया गया है। साथ ही 110/22 धारा 3,4 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
