Begin typing your search above and press return to search.

IPL 2023 Final चेन्नई फिर चैंपियन : जड्डू ने अंतिम दो गेंदों में एक छक्का और चौका लगाकर पांचवीं बार आईपीएल का चैंपियन बना दिया

IPL 2023 Final चेन्नई फिर चैंपियन : जड्डू ने अंतिम दो गेंदों में एक छक्का और चौका लगाकर पांचवीं बार आईपीएल का चैंपियन बना दिया
X
By Manoj Vyas

अहमदाबाद. आईपीएल 2023 के बेहद रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाईटंस (GT) को 5 विकेट से हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. अंतिम ओवर में दो गेंदों पर दस रन की जरूरत थी. रविन्द्र जडेजा ने पहले छक्का और फिर चौका लगाकर जीत दिलाई. इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार आईपीएल का चैंपियन बन गया. इस जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया. चेन्नई ने इससे पहले 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीता था. रविवार को बारिश के कारण मैच रद्द होने के कारण रिजर्व डे के दिन खेले गए फाइनल मुकाबले में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए. साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली. बारिश के कारण चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट में मिला. टीम ने यह लक्ष्य 5 विकेट खोकर अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. गुजरात से नूर अहमद ने 2 विकेट लिए.


इससे पहले 15 ओवर में 171 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी CSK को डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने 4 ही ओवर में टीम का स्कोर 52 रन कर दिया. ओवर कम होने के बाद पावरप्ले भी 4 ही ओवर का कर दिया गया. दोनों ने महज 39 गेंद पर 74 रन की पार्टनरशिप की. गायकवाड 26 रन बनाकर आउट हुए और ये साझेदारी टूटी. वहीं कॉन्वे 45 रन बनाकर आउट हुए.

बता दें कि 9.20 बजे पहली पारी खत्म होने के बाद दूसरी पारी आधे घंटे की देरी से शुरू हुई. बीच में 10 मिनट तक आर्टिस्ट विवियन डिवाइन ने परफॉर्म किया. इस कारण दूसरी पारी 20 मिनट की देरी से 9.55 बजे शुरू हुई, लेकिन 3 गेंद बाद ही बारिश होने लगी. बारिश 15 मिनट ही हुई, लेकिन ग्राउंड गीला होने के कारण रात 12.10 बजे दूसरी पारी शुरू हुई. 5 ओवर कम हुए और CSK को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला.


विजयी चौका लगाने के बाद रविंद्र जडेजा कुछ इस तरह से उछल पड़े.


जीत के बाद जडेजा की पत्नी ने गले लगा लिया.


धोनी की बेटी जीवा ने भी गले लगकर पापा को जीत की बधाई दी.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story