इंस्पेक्टर तबादले: बिलासपुर अंबिकापुर के कोतवाल हटाए गए.. प्रदीप बिलासपुर कोतवाल और भारद्वाज अंबिकापुर कोतवाल बनाए गए...

POLICE CG
बिलासपुर/अम्बिकापुर 21 मार्च 2022। न्यायधानी व अम्बिकापुर में 6 थाना प्रभारियों के तबादले हुए है। तबादले में बिलासपुर के चार व अम्बिकापुर के दो थानेदारों को बदला गया है। कोतवाली की थाना प्रभारी शीतल सिदार पारिवारिक कारणों से छुट्टी पर चल रहीं थीं। उनकी जगह प्रदीप आर्या प्रभारी थानेदार का कार्यभार सम्हाल रहें थे। उन्हें कोतवाली में पूर्णकालिक थाना प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली की थाना प्रभारी शीतल सिदार को तारबाहर थाने का प्रभार सौपा गया हैं। तारबाहर के वर्तमान प्रभारी सुनील कुर्रे को पचपेढ़ी थाने का प्रभार सौपा गया हैं। वही प्रवीण राजपूत को पचपेढ़ी से यातायात थाने भेजा गया हैं।
वही अम्बिकापुर में अम्बिकापुर थाना प्रभारी राहुल तिवारी को लाइन भेजा गया हैं वही निरीक्षक भारद्वाज सिंह को जिला विशेष शाखा से थाना प्रभारी अम्बिकापुर बनाया गया हैं। सहायक उप निरीक्षक इस्दोर एक्का को गांधी नगर थाने से रक्षित केंद्र अम्बिकापुर भेजा गया हैं।