Begin typing your search above and press return to search.

गोधन को इनोवेशन अवार्ड: राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना को राष्ट्रीय एलेट्स इनोवेशन अवार्ड, सीएम बोले...

इससे पहले पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला था ‘स्कॉच गोल्ड अवार्ड’

गोधन को इनोवेशन अवार्ड: राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना को राष्ट्रीय एलेट्स इनोवेशन अवार्ड, सीएम बोले...
X
By NPG News

रायपुर, 19 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना को राष्ट्रीय स्तर पर एलेट्स एनोवेशन अवार्ड (Elets Innovations Award) से सम्मानित किया गया है। एलेट्स आत्मनिर्भर भारत समिट में छत्तीसगढ़ राज्य को कृषि में इनोवेशन कैटेगरी में यह अवार्ड दिया गया। नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय एलेट्स आत्मनिर्भर भारत समिट में 19 अप्रैल को एलेट्स टेक्नोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक, सीईओ व एडिटर इन चीफ डॉ. रवि गुप्ता व भारत सरकार के टेक्सटाइल मंत्रालय के सचिव यूपी सिंह ने संयुक्त रूप से यह अवार्ड दिया।

सचिव व राज्य नोडल अधिकारी की ओर से संयुक्त संचालक आरएल खरे ने अवार्ड लिया। सीएम भूपेश बघेल व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों, कृषि विकास, कृषक कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग, गोधन न्याय मिशन के अधिकारियों-कर्मचारियों, गौठान समितियों एवं स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को बधाई दी है। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना न सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रही है, बल्कि अवार्ड्स के जरिए योजना को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता भी मिल रही है। बता दें कि गोधन न्याय योजना को इससे पूर्व पर्यावरण संरक्षण और सतत् विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए 'स्कॉच गोल्ड अवार्ड' मिल चुका है।

Next Story