Begin typing your search above and press return to search.

इंडिया की शानदार जीत: भारत ने लगातार 15वीं सीरीज जीती, श्रीलंका को दूसरे मैच में 238 रन से हराया...

इंडिया की शानदार जीत: भारत ने लगातार 15वीं सीरीज जीती, श्रीलंका को दूसरे मैच में 238 रन से हराया...
X
By NPG News

नईदिल्ली 14 मार्च 2022। भारत ने श्रीलंका को बेंगलुरु में खेले गये डे-नाइट टेस्ट में पारी और 238 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. भारत ने श्रीलंका को दोनों टेस्ट में पारी और रन से हराया. भारत ने मेहमान टीम के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन जवाब में श्रीलंकाई टीम खेल के तीसरे दिन ही केवल 208 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गयी थी।

पहली पारी में 109 रन पर सिमटने वाली श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 208 रन ही बना पाई। भारत ने घरेलू मैदान पर यह लगातार 15वीं सीरीज जीती है। इससे पहले उसने घर में आखिरी बार दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज गंवाई थी। तब टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी।

भारत की ओर से दूसरी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 8वें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने डेल स्टेन को पीछे छोड़ा। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। उन्होंने दूसरी पारी में तीन शिकार किए। अक्षर पटेल ने दो विकेट झटके और रविंद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

दूसरे दिन के अंत तक मेहमान टीम ने 1 विकेट खोकर 28 रन बनाए थे। पहले ओवर में ही लहिरु थिरिमाने बिना खाता खोले आउट हो गए थे और जसप्रीत बुमराह ने उनका विकेट हासिल किया था। दूसरे दिन स्टम्प्स तक कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन शुरू के आधे घंटे में ही श्रीलंका के 4 विकेट लेकर पूरी टीम को पहली पारी में 109 रन पर समेट दिया था। भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की लीड मिली थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 303 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इस तरह भारत की कुल बढ़त 446 रन की हो गई थी।

Next Story