भारतीय वायु सेना भर्ती: 82 पदों पर निकली हैं वैकेंसी, 10वीं- 12वीं पास करें आवेदन...अंतिम तारीख़ 28 नवम्बर....
नईदिल्ली 17 नवम्बर 2021। IAF भारतीय वायु सेना ने 82 Group-C Civilian पदों की भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए अभ्यार्थी आवेदन 28 नवम्बर तक कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता
10वीं, 12वीं, स्नातक की डिग्री
पदों का नाम
पदों की संख्या - 82 पद
1. SUPDT (स्टोर) - 01
2. लोअर डिवीजन क्लर्क - 12
3. कुक (ओजी) - 05
4. बढ़ई (एसके) - 01
5. नागरिक यांत्रिक परिवहन चालक - 44
6. फायरमैन - 01
7. मल्टी टास्किंग स्टाफ - 18
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 02-11-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 28-11-2021
आयु सीमा
आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सिलेक्शन
इस Sarkari Job में लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
सैलरी कितनी मिलेगी
वेतनमान Level 1 - Level 4 रहेगा
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन फीस
कोई आवेदन फीस नहीं रहेगा।