Begin typing your search above and press return to search.

ट्रिपल जंप में भारत को गोल्ड, बॉक्सर अमित और नीतू ने जीता गोल्ड... मेन्स ट्रिपल जंप में गोल्ड और सिल्वर पर कब्जा...

ट्रिपल जंप में भारत को गोल्ड, बॉक्सर अमित और नीतू ने जीता गोल्ड... मेन्स ट्रिपल जंप में गोल्ड और सिल्वर पर कब्जा...
X
By NPG News

डेस्क। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में पहलवानी में भारत के खाते में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल आये हैं। भारतीय पहलवानों ने हर वर्ग में अपना परचम लहराया है। आज यानी रविवार 7 अगस्त तक भारत ने 9 दिन के खेल में 47 पदक जीत लिए हैं, जिनमें 16 स्वर्ण, 12 रजत और 19 कांस्य पदक शामिल हैं। भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। बॉक्सिंग में नीतू और अमित पंघाल ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। भारत के एल्डोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबाकर ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष त्रिकूद स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते। वहीं संदीप कुमार ने 10000 हजार मीटर रेस वॉक में कांस्य पदक जीता। अन्नू रानी को भी भाला फेंक में कांस्य पदक मिला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर भावुक हुई और लोगों से माफी मांगने वाली भारतीय पहलवान पूजा गहलोत के एक वीडियो को टैग करते हुए मोदी ने कहा, ''पूजा, आपके पदक के लिए उत्सव होना चाहिए, माफी नहीं।''

उन्होंने कहा, ''आपकी जीवन यात्रा हमें प्रेरित करती है, आपकी सफलता हमें प्रसन्न करती है। आपकी किस्मत में कई शानदार चीजें हैं.... चमकते रहें!'' मोदी ने कांस्य पदक जीतने के लिए पहलवान पूजा सिहाग की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने एक प्रतिभाशाली पहलवान के रूप में अपनी पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री ने कहा, ''उसने कभी हार नहीं मानने के रवैये की बदौलत कई चुनौतियों का सामना किया है। उसने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कांस्य पदक जीता है, उसे बधाई। मुझे विश्वास है कि वह आने वाले समय में भारत को गौरवांवित करती रहेगी।''

Next Story