Begin typing your search above and press return to search.

भारत ने इंग्लैंड को हराया, कॉमनवेल्थ गेम्स में पक्का किया पहला मेडल...

भारत ने इंग्लैंड को हराया, कॉमनवेल्थ गेम्स में पक्का किया पहला मेडल...
X
By NPG News

डेस्क। भारतीय महिला टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को चार रन से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने इंग्लैंड को 165 रन का लक्ष्य दिया था और इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 160 रन बना पाई। इस जीत के साथ ही भारत का पदक पक्का हो गया है।

सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से ति मंधाना ने 32 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली और जेमाइमा रोड्रिगेज ने 31 गेंदों पर 44 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी. भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

भारतीय टीम की जीत में स्मृति मंधाना ने अहम रोल अदा किया। मंधान ने 61 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा भारतीय टीम की फील्डिंग भी काफी शानदार रही।

Next Story