Begin typing your search above and press return to search.

अच्छे नंबर का लालच देकर छात्राओं से संबंध बनाता था प्रोफेसर, गया जेल... चैट हुई वायरल

अच्छे नंबर का लालच देकर छात्राओं से संबंध बनाता था प्रोफेसर, गया जेल... चैट हुई वायरल
X
By NPG News

नईदिल्ली 17 जनवरी 2022. एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को अपनी ही छात्राओं से संबंध बनाने के आरोप में जेल भेजा गया है. आरोप है कि प्रोफेसर एग्जाम में अच्छे नंबर देने के बदले में लड़कियों को अपना शिकार बनाता था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह सनसनीखेज मामला मोरक्को की हसन यूनिवर्सिटी का है. बताया गया है कि यहां इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट का एक प्रोफेसर काफी लंबे समय से छात्राओं के साथ ऐसा कर रहा था. वह उन्हें अच्छे नंबरों का झांसा देते था और बदले में उनसे संबंध बनाता था. उसने ऐसा कई छात्राओं के साथ किया. यूनविर्सिटी की एक छात्रा ने इस प्रोफेसर की छात्राओं के साथ हुई चैट को लीक कर दिया.

सोशल मीडिया पर इन चैट्स के लीक होने के बाद हड़कंप मच गया. मामले का पता चलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कराया. मामला कोर्ट तक पहुंच गया. इन सबके बीच जब शहर में यह बात फैली तो लोग भी कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सड़कों पर उतर गए. अंत में अदालत ने इस प्रोफेसर को अभद्र व्यवहार, यौन उत्पीड़न और हिंसा का दोषी मानते हुए इसे जेल भेज दिया.

Next Story