Begin typing your search above and press return to search.

जरूरी खबर: भारत में 16 लाख से ज्यादा WhatsApp अकाउंट बैन, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

जरूरी खबर: भारत में 16 लाख से ज्यादा WhatsApp अकाउंट बैन, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
X
By NPG News

नईदिल्ली 04 जून 2022 I इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले कुछ समय कई अकाउंट पर बैन लगा चुका है और एक बार फिर से कंपनी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ लाखों भारतीय अकाउंट पर बैन लगा दिया है

दरअसल, व्हाट्सएप प्रवक्ता ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'इस यूजर-सेफ्टी रिपोर्ट में उपयोगकर्ता की शिकायतों का विवरण और WhatsApp द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ-साथ WhatsApp के स्वयं के निवारक कार्यों का विवरण शामिल है.' इन्होंने आगे कहा, 'जैसा कि नवीनतम मासिक रिपोर्ट में दर्ज किया गया है, WhatsApp ने अप्रैल के महीने में 1.6 मिलियन (1,666,000) से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया.' व्हाट्सएप रिपोर्ट अनुसार, "हम विशेष रूप से इस तरह के अकाउंट को ढूंढ कर बैन कर रहे हैं तो हानिकारिक गतिविधियों में लिप्त हैं। यह ऐप एक अकाउंट को तब बैन कर देता है जब उसे विश्वास हो जाता है कि यूजर गाली-गलौज कर रहा है। साथ ही रिपोर्ट में कहा, "हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द इस तरह के अकाउंट को पहचान कर उन्हें बैन करना। हमारे पास एडवांस्ड मशीन लर्निंग सिस्टम हैं जो दिन में 24 घंटे, हफ्त में 7 दिन अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्रवाई करते हैं।

Next Story