आईजी-एसपी के तबादले कभी भी: रायपुर आईजी के लिए बद्री का नाम सबसे ऊपर, अभिषेक पल्लव बन सकते है दुर्ग एसपी, नए जिलों में OSD की पोस्टिंग भी
रायपुर, 25 अप्रैल 2022। राज्य सरकार ने करीब डेढ़ दर्जन आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही अब नई पोस्टिंग के लिए भी कवायद शुरू कर दी गई है। प्रमोशन आदेश कभी भी आ सकता है। सबसे बड़ी खबर जो आ रही है, उसमें दुर्ग एसएसपी से आईजी प्रमोट हुए बद्रीनारायण मीणा का रायपुर आईजी बनना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, जांजगीर-चांपा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को दुर्ग एसपी बनाया जा सकता है। मीणा के आईजी बनने पर डॉ. आनंद छाबड़ा इंटेलिजेंस चीफ की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, जांजगीर-चांपा में एसपी की नियुक्ति की जाएगी। हालांकि ऐन मौके पर कोई फेरबदल नहीं हुआ तो फिलहाल इन अधिकारियों की पोस्टिंग तय मानी जा रही है। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्रों के दौरे के बाद फीडबैक के आधार पर एक बड़ी सूची निकल सकती है। अभी लिस्ट छोटी होगी। हालांकि रायपुर आईजी के लिए अजय यादव का नाम भी चला था। अजय अभी सरगुजा आईजी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हालांकि मीणा का नाम प्रबल माना जा रहा है।
उधर, नए जिलों में OSD की पोस्टिंग भी होने वाली है। हो सकता है, दुर्ग एसपी की पोस्टिंग का आदेश दो-एक दिन बाद निकले आईएसडी के साथ।