Begin typing your search above and press return to search.

आप 70 साल की बात करें तो कुछ नहीं.. हम 15 साल या दिल्ली की बात करें तो दिक़्क़त" सदन में CM भूपेश का करारा तंज

आप 70 साल की बात करें तो कुछ नहीं.. हम 15 साल या दिल्ली की बात करें तो दिक़्क़त सदन में CM भूपेश का करारा तंज
X
By NPG News

रायपुर,11 मार्च 2022। विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट के आय व्यय पर चर्चा के दौरान विपक्षी हमलों का करारा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने पूछा

"पंद्रह साल आपकी सरकार थी, आपके राज में गाँव के गाँव ख़ाली हो गए.. पाँच हज़ार स्कूल बंद हो गए..आप क्या कर रहे थे .. कैसा प्रशासन चल रहा था"

सीएम बघेल ने कहा

"दिल्ली की सरकार ने हमें पुरस्कार दिया.. हमारे काम देख कर.. इस तथ्य के साथ कि योजनाओं में मिलने वाले केंद्र के अनुदान अब अधिकांश पचास पचास की हिस्सेदारी है.."

क़र्ज़े के मसले पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा

"हम भोले भाले किसानों के साथ छल नहीं करेंगे.. हमें और क़र्ज़ा लेना पड़ा तो लेंगे.. लेकिन किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा..आप जिस व्यय की बात करते हैं वह आपके समय भी बढा हुआ था। ओल्ड पेंशन स्कीम के बारे में भी बता देते कि सहमत हैं या नहीं"

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा

"आप सत्तर साल की बात करते हैं तो कुछ नहीं..हम बीते पंद्रह साल की बात करें या दिल्ली की केंद्रीय सरकार की बात करें तो दिक़्क़त हो रही है.."

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पूरे बजट के दौरान एक बार भी हमारे सदन के सदस्यों ने टोका-टाकी नहीं की, यह इस बजट की सफलता है। इतनी पतली सड़क बनाई की तीन साल में ही उखड़ गई, उस समय छत्तीसगढ़ नक्सल गढ़ के नाम से जाना जाता था, लेकिन आज नक्सल घटनाओं में कमी आई। 3000 स्कुलों का बंद होना आपकी उप्लब्धि है। आपने बोनस नहीं दिया और अब हमें कहते हैं कि बोनस दो। आपके कार्यकाल में किसान आत्महत्या करते थे। 27 लाख लोगों को मकान मिलता, आपके समय में सारी योजनाएं 60/40 की थी। क्षेत्र में 48 लाख हाउसहोल्ड है। हमने किसानों का कर्जमाफी की, 25 सौ में धान खरीदा, आज सभी अपने पसंद का मकान बना रहे हैं। मेरे पास भारत सरकार के आंकड़े है, हमारे राज्य की सड़कों में 99.75 कार्यों को संतोषप्रद पाया गया। जो लोग दुनिया में नहीं हैं, आप उनसे सवाल करते हैं। उत्तर पाने के लिए वहीं जाना पड़ेगा (व्यंग्य करते हुए)।

रिपेयरिंग की बात की 20-21 में हमने 6 हजार 20 किलोमीटर सड़कों के नवीनकरण का टेंडर किया, जिसमें 3342 किलोमीटर स्वीकृत हुए हैं बाकी में कार्य जारी हैं। मेडिकल कॉलेज में हमारे तीन साल के कार्यकाल में कोरबा, कांकेर, महासमुंद और दुर्ग की स्वीकृति मिली है। जल्द ही कार्य शुरू होगा। यहां के किसानो, मज़दूरो के हित में कर्ज लेना पड़े तो लेंगे लेकिन समझौता नहीं करेंगे। हम लगातार रोजगार दे रहे हैं, इसलिए स्थापना व्यय बढ़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री जी से इतने असत्य कथन की उम्मीद नहीं थी। कुपोषण में कमी आई है। हम बीपीएल, गरीब परिवार, 35 किलो प्रति परिवार चांवल दे रहे हैं।इस बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। प्रधानमंत्री आज छत्तीसगढ़ में किए गए गोबर से नवोन्मेष को पूरे देश में लागू करने की बात करते हैं।

कर्ज के प्रतिशत

उत्तर प्रदेश 92%

गुजरात 146%

मध्यप्रदेश 125%

हरियाणा 180%

छत्तीसगढ़ 82%

लाखों कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की है जिसकी सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं

Next Story