IAS ट्रांसफर पर ब्रेक: निर्वाचन आयोग ने आईएएस सुरुचि सिंह के ट्रांसफर पर लगाया ब्रेक, ये दिया कारण...
Break on IAS transfer: निर्वाचन आयोग ने आईएएस सुरुचि सिंह के ट्रांसफर आर्डर पर रोक लगा दिया है।
Break on IAS transfer रायपुर। निर्वाचन आयोग ने आईएएस सुरुचि सिंह के ट्रांसफर पर लगाया रोक लगा दिया है। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आज ही इस संबंध में आदेश जारी किया है।
देखें आयोग का आर्डर-
यह भी पढ़ें- महिला IAS की दमदारीः छत्तीसगढ़ की ये महिला आईएएस भूमाफियाओं से लड़ रही, 8 महीने में एक भी अवैध प्लाट की रजिस्ट्री नहीं, ऐसे लगाई रोक...
राजधानी रायपुर का पड़ोसी जिला बेमेतरा की महिला एसडीएम सुरुचि सिंह भूमाफियाओं से दमदारी से लोहा ले रही हैं। उन्होंने अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमाफियाओं पर शिकंजा कस दिया है। आलम यह है कि पिछले दिसंबर से एक भी ऐसी जमीनों की रजिस्ट्री नहीं हुई है, जो टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से एपू्रव्ड नहीं है। बेमेतरा के लोगों ने उनके शिकायत की थी कि नए जिले बेमेतरा में बिना लेआउट और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अनुमति बड़ी संख्या में प्लाटिंग की जा रही है। एसडीएम ने इसकी जांच कराई। जांच में मामला सही पाए जाने पर उन्होंने अवैध प्लाटिंग का खेल करने वाले तीन लोगों के खिलाफ नोटिस थमा दी कि क्यों न उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें...