Begin typing your search above and press return to search.

IAS Ranu Sahu arrested: आईएएस रानू साहू गिरफ्तार, छापे के दूसरे दिन ईडी ने की कार्यवाही, कुछ देर कोर्ट में किया जाएगा पेश

IAS Ranu Sahu arrested छत्‍तीसगढ़ में छापे के दूसरे दिन ईडी ने आईएएस अफसर रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

IAS Ranu Sahu arrested: आईएएस रानू साहू गिरफ्तार, छापे के दूसरे दिन ईडी ने की कार्यवाही, कुछ देर कोर्ट में किया जाएगा पेश
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। ईडी ने छत्‍तीसगढ़ की आईएएस रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया है। अब से कुछ ही देर में उन्‍हें रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। छत्‍तीसगढ़ में ईडी की गिरफ्त में आने वाली रानू साहू दूसरी आईएएस है। इससे पहले समीर विश्‍नोई को ईडी ने गिरफ्तार किया था। विश्‍नोई अभी जेल में हैं।

उल्‍लेखनीय है कि ईडी ने कल रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी आवास पर छापा मारा था। करीब चौबीस घंटें की जांच के बाद ईडी ने आज सुबह उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि शुक्रवार को रानू साहू के यहां दूसरी बार छापा पड़ा है। इससे पहले रायगढ़ कलेक्‍टर रहते ईडी ने उनके रायगढ़ स्थित बंगले सहित अन्‍य स्‍थानों पर छापा मारा था। ईडी रानू साहू के आईएएस पति जेपी मौर्या से भी पूछताछ कर चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि रानू साहू को गिरफ्तार कर ईडी अपने कार्यालय ले गई है। वहां से कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि रानू साहू के यहां अब तक हुई जांच में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी पकड़ी गई है। अभी मामले की जांच चल रही है।

कोयला में अवैध वसूली का संदेह

ईडी रानू साहू के कोयला की अवैध वसूली में शामिल होने संदेह में ईडी ने यह कार्यवाही की है। इससे पहले छापे के दौरान ईडी रानू साहू के मायके में भी जांच कर चुकी है।

IAS Ranu Sahu arrested: जानिए कौन है रानू साहू

2010 बैच की IAS रानू साहू ( IAS Ranu Sahu batch) का जन्म छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका के एक गरीब परिवार में हुआ था। रानू साहू के पति का नाम (Ranu Sahu husband name) जयप्रकाश मौर्य है। जयप्रकाश भी 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं। मां (Ranu Sahu Mother) लक्ष्मी साहू जिला पंचायत की सदस्य हैं और पिता अरुण साहू हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। IAS रानू साहू की दो बहन और एक भाई हैं।

रानू साहू बचपन से ही पढ़ाई (IAS Ranu Sahu education) में होनहार थीं। उन्होंने उस दौर में भी 10वीं कक्षा में 90 फीसदी मार्क्स हासिल किए थे। जब रानू साल 2005 में डीएसपी बनी थीं तो हर कोई अचंभित रह गया था। रानू साहू ने ग्रेजुएशन के बाद पुलिस की तैयारी करने फॉर्म भर दिया। हाई कोर्ट ने रिज्ल्ट पर रोक लगा दी थी लेकिन जब दोबारा रिजल्ट घोषित किया गया तो वो पास हुईं और आखिरकार रैंक के हिसाब से रानू साहू को डी.एस.पी.का पद मिला। पुलिस की सर्विस के साथ ही उन्होंने IAS की भी तैयारी जारी रखी। 2010 में उन्होंने यूपीएससी क्ल्यिर कर आईएएस सलेक्ट हुई। छत्तीसगढ़ में अब तक वे चार जिलों की कलेक्टर रह चुकी हैं। कांकेर, बालोद, कोरबा, रायगढ़ के बाद अभी फिलहाल रानू साहू के पास मंडी बोर्ड की एमडी और डायरेक्टर एग्रीकल्चर का पोस्ट हैं। कोरबा के मंत्री जय सिंह अग्रवाल की नाराजगी के बाद उन्हें कोरबा से हटाकर रायगढ़ भेजा गया। इससे पहले वे बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर, हेल्थ डायरेक्टर, जीएसटी कमिश्नर, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की एमडी जैसे कई दायित्वों का निर्वहन कर चुकी हैं। उनके पति जयप्रकाश मौय डायरेक्टर माईनिंग के साथ ही छत्तीसगढ़ माईनिंग कारपोरेशन के एमडी और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के डायरेक्टर हैं।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story