IAS पर फायरिंग; शराब पकड़ने गए एसडीएम और नायब तहसीलदार को माफियाओं ने जमकर पीटा, फायरिंग के बाद तहसीलदार का अपहरण...

धार। मध्य प्रदेश के धार से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर शराब तस्करों ने SDM और नायब तहसीलदार की टीम पर हमला कर दिया। एसडीएम अपनी प्रशासनिक टीम को लेकर शराब से भरी हुए वाहन का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक के साथ चल रही गाड़ी में बैठे कुछ लोगों ने एसडीएम की टीम को रोका व मारपीट शुरु कर दी, इस दौरान माफियाओं ने हवाई फायरिंग करते हुए नायब तहसीलदार का अपहरण कर लिया। पुलिस टीम ने नायब तहसीलदार को छुड़वा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीँ कुछ आरोपी भागने में कामयाब हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
जानकारी के अनुसार धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत कुक्षी अलीराजपुर मार्ग के ग्राम ढोल ढोल्या व आली के बीच अवैध शराब से भरे ट्रक के गुजरने की सूचना पर कुक्षी एसडीएम 2019 बैच के IAS नवजीवन विजय पवार व डही के नायब तहसीलदार राजेश भिड़े पहुँचे थे। आज सुबह 4 बजे के बीच मे अलीराजपुर से बड़वानी की तरफ जा रही अवैध शराब से भरी ट्रक mp 69 h 0112 को अधिकारियों ने रुकवाया और ड्राइवर से शराब के संबंध में पूछताछ कर ही रहे थे। तभी पीछे से स्कार्पियो गाड़ी में 6 से 7 लोग आ गए। और ट्रक छुड़वाने के प्रयास में एसडीएम व नायब तहसीलदार के साथ मारपीट करने लगे। साथ ही आरोपियों ने नायब तहसीलदार के सरकारी वाहन में तोड़फोड़ भी की।
इसके बाद तस्करों ने हवाई फायरिंग करते हुए नायब तहसीलदार राजेश भिड़े को अपनी स्कार्पियो वाहन में बैठा लिया। हालांकि घटना की सूचना जैसे ही पुलिस टीम को मिली पुलिस मौके पर पहुंची व वाहन का पीछा किया। कुछ देर बाद माफिया से जुड़े लोगों ने नायब तहसीलदार को छोड़ दिया व मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीँ सुबह का समय होने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ बदमाश फरार हो गए।
इधर सूचना मिलने पर मौके पर धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एसडीओपी बिलवाल व थाना प्रभारी सीबी सिंह पुलिस अधिकारियों की टीम पहुंची। बताया रहा है की अवैध शराब का ये सिंडिकेट इंदौर का है। जो गुजरात में शराब बंदी होने के कारण अवैध रूप से शराब भिजवा कर खपाता है। शराब का जो ट्रक पकड़ा गया है वो अलीराजपुर पासिंग का है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।