स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले IAS दंपती का ट्रांसफर, एक लद्दाख, तो दूसरे का अरुणाचल प्रदेश ...

भड़की सांसद ने कहा- एक निरंकुश नौकरशाह का अरुणाचल प्रदेश में तबादला शर्म का विषय
नई दिल्ली 27 मई 2022। नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले आइएएस अधिकारी और उनकी आइएएस पत्नी का ट्रांसफर कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बाबत गुरुवार की देर रात आदेश जारी किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के दोनों आईएएस अधिकारियों संजीव खिरवार को दिल्ली से लद्दाख और रिंकू दुग्गा को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश में स्थानांतरित कर दिया है।
आईएएस संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा द्वारा दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग के संबंध में एक मीडिया रिपोर्ट के कुछ घंटों बाद ही गुरुवार को गृह मंत्रालय ने दोनों पर कार्रवाई की थी। मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के दोनों आईएएस अधिकारियों संजीव खिरवार और रिंकू दुग्गा का तबादला कर दिया है। खिरवार का दिल्ली से लद्दाख और दुग्गा का अरुणाचल प्रदेश तबादला किया गया है। सांसद मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि आईएएस रिंकु दुग्गा व खिरवार के उत्तर पूर्वी राज्यों में तबादला कर गृह मंत्रालय ने बता दिया है कि ये राज्य उसकी नजर में 'कचरा फेंकने का मैदान' हैं।
मोइत्रा ने अरुणाचल के सीएम पेमा खांडु व केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को टैग करते हुए उनसे गृह मंत्रालय के इस फैसले का विरोध करने को कहा है। लोकसभा सांसद मोइत्रा ने कहा कि दिल्ली के एक निरंकुश नौकरशाह का अरुणाचल प्रदेश में तबादला करना राज्य के लिए शर्म का विषय है। तृणमूल सांसद ने कहा कि इन अधिकारियों के उत्तर पूर्व में किए गए तबादलों से साफ हो गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय उत्तर पूर्व के लिए सिर्फ जुबानी प्रेम दिखाता है।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'लोग लद्दाख को सजा वाली पोस्टिंग क्यों कह रहे हैं? कई के लिए यह खूबसूरत जगह है। लद्दाख के लोगों के लिए यह निराशाजनक है कि अधिकारियों को सजा देने के लिए वहां भेजा जाता है।'
