Begin typing your search above and press return to search.

IAS बने केंद्र में असिस्टेंट सेक्रेटरी: छत्तीसगढ़ के 7 प्रोबेशनर आईएएस की केंद्र सरकार में नियुक्ति... इतने दिन रहेंगे डेपुटेशन पर

IAS बने केंद्र में असिस्टेंट सेक्रेटरी: छत्तीसगढ़ के 7 प्रोबेशनर आईएएस की केंद्र सरकार में नियुक्ति... इतने दिन रहेंगे डेपुटेशन पर
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 7 आईएएस अफसरों की केंद्र सरकार के विभागों में असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में नियुक्ति दी गई है। ये सभी 2020 बैच के आईएएस हैं। यह ट्रेनिंग का ही एक पार्ट है, जिसमें असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में केंद्र सरकार के कामकाज को देखने और सीखने का मौका दिया जाता है।


डीओपीटी ने देशभर के 175 आईएएस अफसरों की असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में नियुक्ति दी है। इनमें छत्तीसगढ़ के 7 अफसर शामिल हैं। असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में इनका डेपुटेशन 13 हफ्ते का होगा। अक्टूबर महीने में सभी को छत्तीसगढ़ में जॉइनिंग देनी होगी। जिन अधिकारियों को नियुक्ति दी गई है, उनमें अभिषेक कुमार, आकांक्षा शिक्षा खलखो, हेमंत रमेश नंदनवार, बिश्वरंजन कुमार, प्रतीक जैन, रोमा श्रीवास्तव और सुरुचि सिंह शामिल हैं। अभिषेक को जल संसाधन, आकांक्षा को वित्त, हेमंत को फार्मास्यूटिकल्स, बिश्व रंजन को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, प्रतीक को को-ऑपरेशन, रोमा को नीति आयोग और सुरुचि को लैंड रिसोर्स डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है।

छत्तीसगढ़ के ये अफसर हैं सेंट्रल डेपुटेशन पर

राज्य के 17 सीनियर आईएएस अधिकारी भी फिलहाल सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं। इनमें सीनियर मोस्ट बीवीआर सुब्रमण्यम, अमित अग्रवाल, ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकास शील, सुबोध सिंह, एम. गीता, सोनमणि बोरा, डॉ. रोहित यादव, ऋतु सेन, अविनाश चंपावत, संगीता पी., अमित कटारिया, मुकेश बंसल, रजत कुमार, केसी देवसेनापति, एलेक्स पॉल मेनन आदि शामिल हैं। इसके अलावा श्रुति सिंह व बसवराजू एस. इंटर कैडर डेपुटेशन पर हैं।

Next Story