Begin typing your search above and press return to search.

पति पत्नी साथ बने डीआईजी, पत्रकारिता से कैरियर शुरू कर पत्नी बनी आईपीएस वहीं एमबीबीएस के बाद पति बने आईपीएस, ट्रेनिंग के दौरान हुआ था प्यार

पति पत्नी साथ बने डीआईजी, पत्रकारिता से कैरियर शुरू कर पत्नी बनी आईपीएस वहीं एमबीबीएस के बाद पति बने आईपीएस, ट्रेनिंग के दौरान हुआ था प्यार
X
By NPG News

जयपुर 17 जनवरी 2022- लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस प्रीति चंद्रा का पत्रकारिता से आईपीएस बनने तक का सफर काफी शानदार रहा है. इसी सफर में मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आईपीएस डॉ. विकास पाठक से उनकी मुलाकात हुई. दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला. प्रीति चंद्रा राजस्थान के सीकर और विकास पाठक यूपी के रहने वाले हैं. मसूरी की ट्रेनिंग में दोनों को प्यार और हैदराबाद की ट्रेनिंग में सगाई हुई. अब दोनों पति-पत्नी हैं और एक साथ डीआईजी बने हैं.

राजस्थान के सीकर जिले के गांव कुंदन में 1979 में प्रीति का और उत्तर प्रदेश के बस्ती में 1981 में विकास पाठक का जन्म हुआ. प्रीति चंद्रा ने एमए और एमफिल तथा विकास पाठक ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. आईपीएस प्रीति चंद्रा की दसवीं तक की शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से हुई. जयपुर के महारानी कॉलेज से उन्होंने एमए किया. फिर बीएड की डिग्री भी ली और जयपुर से पत्रकारिता शुरू की. प्रीति के दादाजी व पिताजी दोनो फ़ौज में थे।

बिना कोचिंग यूपीएससी में पाई थी सफलता

प्रीति चंद्रा ने 2008 में पत्रकारिता के दौरान ही यूपीएससी 2008 की तैयारी शुरू की और बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में 255वीं रैंक हासिल की. यूपी के डॉ. विकास पाठक ने भी यूपीएससी परीक्षा क्रेक की. दोनों शुरुआती ट्रेनिंग के लिए मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी पहुंचे. ट्रेनिंग के दौरान प्रीति के पिता रामचंद्र सुंडा, मां और भाई चंद्रा से मिलने गए. तब प्रीति ने दोस्त के रूप में विकास पाठक से परिजनों को मिलाया था.

हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान हुई दोनों की सगाई

आईपीएस बनने के बाद प्रीति की शादी के लिए रिश्ते आने लगे. माता-पिता ने पूछा तो प्रीति ने बताया कि मसूरी में जिस आईपीएस विकास पाठक से मुलाकात करवाई थी, वो उन्हें पसंद करती हैं. इस बीच मसूरी से विकास पाठक और प्रीति चंद्रा ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद चले गए. वहां दोनों के परिवार इनसे मिलने पहुंचे और वहीं इनका रिश्ता तय कर दिया.

राजस्थान कैडर में ही आईपीएस बनने वाली पहली महिला

प्रशिक्षण के दौरान दोस्ती, प्यार में बदलने के बाद प्रीति और विकास ने साल 2010 में जयपुर में शादी कर ली. तब विकास को तमिलनाडु कैडर अलॉट हुआ था, जिसे उन्होंने प्रीति से शादी के चलते बदलवाकर राजस्थान करा लिया. अब ये आईपीएस पति-पत्नी डीआईजी भी बने गए. प्रीति चंद्रा के पिता रिटायर्ड फौजी रामचंद्र सुंडा के मुताबिक, उनकी बेटी राजस्थान में ही पैदा होने और राजस्थान कैडर में ही आईपीएस बनने वाली पहली महिला हैं. इस पर उनको गर्व है. प्रमोशन के बाद बेटी प्रीति को सीआईडीसीबी जयपुर में डीआईजी पद पर लगाया गया है.

Next Story