Begin typing your search above and press return to search.

गुंडागर्दी का जुलूस: सरेराह गुंडागर्दी करने वाले की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, हथकड़ी लगाकर सड़क पर पैदल घुमाया, जेल दाखिल हुआ आरोपी

गुंडागर्दी का जुलूस: सरेराह गुंडागर्दी करने वाले की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, हथकड़ी लगाकर सड़क पर पैदल घुमाया, जेल दाखिल हुआ आरोपी
X
By NPG News

बिलासपुर। सरेराह गुंडागर्दी करने वाले युवक की पुलिस ने हेकड़ी निकाल दी। जिस जगह बदमाश ने एक युवक की बेरहमी से उसकी पत्नी के सामने पिटाई की थी, ठीक उसी जगह उसका पैदल जुलूस निकाल कर पुलिस ने इलाके में उसकी दहशत खत्म कर दी।इसके साथ ही उसे जेल दाखिल भी किया गया है। देखिए वीडियो...

11 अगस्त को राखी से एक दिन पहले दस अगस्त की शाम एक परिवार खरीददारी करने निकला था। मूलतः करगीकला डंगनियापारा थाना कोटा निवासी युवक रविदास बिलासपुर के लिंगियाडीह में रह कर बीएसएनएल कार्यालय में ड्राइवरी का काम करते हैं। वे दस अगस्त की शाम मोटरसाइकिल में अपनी पत्नी अनिता को लेकर दूसरे दिन राखी त्यौहार के मद्देनजर खरीदी करने गोलबाजार गए थे। जब वे गोलबाजार किशन चौक के पास पहुँचे तो वहां ट्रैफिक जाम था। उसी दौरान सामने से आ रही एक कार के चालक ने कार को ठोकर मारने का आरोप लगा पहले कार का शीशा उतार कर रविदास को मारा। फिर कार से डंडा लेकर उतर के रविदास के साथ मारपीट की। इस दौरान रविदास की पत्नी कार चालक के सामने गिड़गिड़ाती रही पर फिर भी कार चालक नही पसीजा और उनसे भी दुर्व्यवहार व धक्का मुक़्क़ी कर रविदास को जमीन पर पटक कर लातों से पिटाई कर दी। इस दौरान आस पास के लोग व एक युवती भी रविदास की पत्नी के साथ बीचबचाव की कोशिश कर रही थी। रविदास भी भाग कर बचने की कोशिश कर रहा था पर आरोपी लगातार उसे पकड़ कर आधे घण्टे तक मारपीट करता रहा।

पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में भी रिकार्ड हो गई थी। मारपीट के बाद रविदास ने कोतवाली थाने पहुँच कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर होते ही लोगो मे गुंडागर्दी के खिलाफ जम कर आक्रोश देखने को मिला। थाने से चंद कदम दूर त्यौहारी सीजन में इस तरह की गुंडागर्दी के खिलाफ व्यापक प्रतिक्रिया शहर में देखने को मिली। एसएसपी पारुल माथुर तक भी यह वीडियो पहुँचा। उन्होंने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपी की शिनाख्त कर छापेमारी शुरू कर दी। आरोपी का नाम अब्बास सैफी पिता जुजर सैफी निवासी खपरगंज है। 22 वर्षीय अब्बास घर का इकलौता लड़का हैं। उसके पिता की खपरगंज में सैफी ट्रेडर्स नाम से किराने की दुकान है और अब्बास सैफी फिलहाल कोई काम नही करता।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाश युवक की दबंगई खत्म करने के लिए उसके हाथ मे हथकड़ी लगा कर पैदल जुलूस निकाला। कोतवाली टीआई भारती मरकाम ने इस दौरान बदमाश युवक को उस जगह ही पैदल घुमाया जहां उसने दबंगई दिखाते हुए युवक की बेरहमी से बेसबॉल व हाथ मुक्कों से पिटाई की थी। गोलबाजार सदर बाजार में पैदल रैली निकालने के साथ ही बदमाशों को यह संदेश दिया कि इस तरह की दबंगई दिखा कर सरेराह गुंडागर्दी करने वाले चाहे कोई भी हो बक्शे नही जाएंगे। आरोपी युवक को सिटी मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया, जहां से उसे प्रतिबंधात्मक धारा में जेल भेज दिया गया है।

Next Story