Begin typing your search above and press return to search.

होनहारों की हवाई सैर: छत्तीसगढ़ में बोर्ड के मेरीटोरियस विद्यार्थियों की हवाई सैर, पढ़िए इस पर क्या कहना है होनहारों का...

होनहारों की हवाई सैर: छत्तीसगढ़ में बोर्ड के मेरीटोरियस विद्यार्थियों की हवाई सैर, पढ़िए इस पर क्या कहना है होनहारों का...
X
By yogeshwari varma

रायपुर। दसवीं और बारहवीं के होनहारों की हवाई सैर शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के 78 छात्र छात्राओं को भूपेश बघेल की सरकार हैलीकाप्टर जॉयराइड करा रही है। 2023 की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले प्रतिभावान स्टूडेंट्स को हवाई सैर के लिए एक दिन पहले ही रायपुर बुला लिया गया था। आज सुबह साढ़े 7 बजे हैलीकाप्टर जॉयराइड कराने की प्रक्रिया शुरू हुई। फिर पुलिस परेड ग्राउंड स्थित हेलीपैड से एक-एक कर सभी टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में घुमाया जा रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर हैलीकाप्टर रवाना किया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टॉपर विद्यार्थियों को हैलीकाप्टर जॉयराइड का वादा किया था। पिछले साल भी 122 टॉपर्स स्टूडेंट को हवाई सैर कराया गया था। हैलीकाप्टर जॉयराइड के बाद सक्ती की श्रेया पांडेय ने कहा कि हैलीकॉप्टर की सैर सपने के सच होने जैसा है। उनके साथ आए उनके पिता शैल कुमार पांडेय और मां विप्रा पांडेय की आंखें बेटी को हवाई सैर करते देख खुशी से छलक पड़े। इसी तरह धमतरी जिले के ग्राम गीतकारगुड़ा की दीपिका, नारायणपुर जिले के जीवलापदर गांव की प्रतिज्ञा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की सुनीता बैगा, कबीरधाम जिले के गांव मन्नाबेदी की एन कुमारी, बालोद जिले के ग्राम घुमका की नरगिस खान, जशपुर जिले के देवकुमार देवांगन, गरियाबंद जिले के ग्राम तेरेंगा की गायत्री ने कहा कि वे इस दिन को जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। सभी हैलीकॉप्टर जॉयराइड से रोमांचित हुए और सभी के चेहरे खिल उठे।











Next Story