Begin typing your search above and press return to search.

Himanta Biswa Sarma Chhattisgarh Visit: आज कवर्धा में फायरब्रांड सीएम: छत्‍तीसगढ़ में कितना प्रभावी होगा भाजपा का हिंदुत्‍वकार्ड...पढ़ि‍ए NPG.News की यह खास रिपोर्ट

Himanta Biswa Sarma Chhattisgarh Visit: भाजपा के एक फायरब्रांड नेता आज छत्‍तीसगढ़ में हैं। भाजपा के इस फायरब्रांड नेता का नाम हिमंत बिस्‍वा सरमा है। असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत आज कवर्धा और लोरमी में रैली और जनसभा करेंगे।

Mp Politics: मध्य प्रदेश में बग़ावत को दबाने के लिए अपने नेताओं मंत्री पद बांट रही है भाजपा
X
By Sanjeet Kumar

Himanta Biswa Sarma Chhattisgarh Visit: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा हिंदुत्‍व के एजेडें के साथ मैदान में उतरी है। पार्टी लगातार हिंदुत्‍व को लेकर आक्रामक है। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के पहले से ही भाजपा हिंदुत्‍व का मुद्दा हर मंच से प्रमुखता से उठा रही है। अब पहले चरण के चुनाव अभियान में भी पार्टी इस मुद्दे को गरमाने में लगी हुई है।

रायपुर पहुंचे असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत विस्‍वा सरमा का एयरपोर्ट पर भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नीतीन नबीन ने स्‍वागत किया।

असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत विस्‍वा सरमा का आज का कवर्धा दौरा पार्टी की इसी रणनीति का हिस्‍सा है। हिमंत की गिनती भाजपा के फायरब्रांड नेताओं में होती है जो हिंदुत्‍व के मुद्दे पर भी खुलकर बोलते हैं। हिमंता आज कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और सभा करेंगे। इसके बाद वे लोरमी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। लोरमी सीट से भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव प्रत्‍याशी हैं।

बता दें कि असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता इससे पहले भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान छत्‍तीसगढ़ आए थे। परिवर्तन यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए हिमंता ने न केवल राज्‍य की कांग्रेस के कामकाज पर सवाल उठाने के साथ ही धर्मांतरण को लेकर भी जमकर हमला बोला था।

भाजपा पहले चरण के चुनाव में लगातार हिंदुत्‍व का मुद्दा गरमाए हुए है। दो दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव की सभा में हिंदुत्‍व पर खुलकर बोला था। शाह का वह भाषण बड़ा मुद्दा बना गया है। कांग्रेस उसे हेट स्‍पीच बताकर उसकी राजनांदगांव से लेकर रायपुर तक चुनाव आयोग में शिकायत कर चुकी है।

रायपुर एयरपोर्ट से बाहर आते असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत विस्‍वा सरमा

राजनीतिक विश्‍लेषकों की राय में भाजपा सोची समझी रणनीति के तहत यह सब कर रही है। कवर्धा सीट से विजय शर्मा और पड़ोसी जिला बेमेतरा की साजा सीट से ईश्‍वर साहू को टिकट पार्टी की इसी रणनीति का हिस्‍सा है। जानकार कह रहे हैं कि हिमंता ही नहीं अगले कुछ दिनों में योगी आदित्‍यनाथ सहित पार्टी के अन्‍य फयारब्रांड नेता भी छत्‍तीसगढ़ आएंगे।

इसके जरिये भाजपा कवर्धा और उसके आसपास के जिलों की सीटों को प्रभवित कर सकती है। बताते चलें कि कबीरधाम जिला में विधानसभा की दो सीट है। राजनांदगांव में 6 और बेमेतरा 3 सीट है। भाजपा ने बेमेतरा जिला की साजा सीट से ईश्‍वर साहू को टिकट दिया है। ईश्‍वर के पुत्र भुवनेश्‍वर की इसी साल हुई संप्रदायिक हिंसा में हत्‍या कर दी गई थी। मामला लव लिहाद का बताया जाता है। वहीं, कवर्धा से प्रत्‍याशी बनाए गए विजय शर्मा कवर्धा में झंडा विवाद के बाद हुए बवाल में न केवल आरोपी हैं बल्कि जेल भी जा चुके हैं। भाजपा का हिंदुत्‍व वाला कार्ड कितना सफल हो रहा है यह तो 3 दिंसबर को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story