भारी बारिश की चेतावनी: तेलंगाना तक पहुंचा मानसून, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तीन दिन तक भारी बारिश और तेज हवा की चेतावनी
आज-कल में बस्तर पहुंच जाएगा मानसून, फिर राज्य के बाकी हिस्से में तेजी से पहुंचने के संकेत
रायपुर, 13 जून 2022। छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज हवा चलेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी विशेष बुलेटिन के मुताबिक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी। सोमवार को बिलासपुर में 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
कर्नाटक के पास अटका मानसून पश्चिम की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सोमवार तक मानसून महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्से को कवर करते हुए गुजरात के सोमनाथ, वलसाड़, सूरत तक पहुंच गया। साथ ही, पूर्वोत्तर राज्यों को कवर करते हुए बिहार तक पहुंच गया है। इधर, मध्य में तेलंगाना तक मानसून पहुंच गया है। इससे अब एक-दो दिनों में बस्तर तक पहुंचने के आसार हैं। इसके साथ ही, अच्छी बारिश होने लगेगी। वहीं, राज्य के अधिकांश हिस्से में प्री मानसून की बारिश के संकेत हैं। बता दें कि बस्तर में 10 जून तक मानसून पहुंच जाता है, वहीं 15 जून तक रायपुर में छा जाता है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका पूर्व-मध्य अरब सागर से उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश तक 3.1 किलोमीटर पर 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर हरियाणा से पूर्व असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। 14 जून को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है।